Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

सारंगढ़ मंडी प्रांगण में किसान ऋण माफी तिहार संपन्न

news-details

विधायक उत्तरी जांगड़े ने मछुआ समितियों को बांटे किट

                              मंच को सूरज तिवारी गोल्डी नायक गनपत जांगड़े पुरुषोत्तम साहू विजय यादव एंडी साहू और प्रमोद मिश्रा ने किया संबोधित

सारंगढ़ न्यूज़ सारंगढ़ अपेक्स बैंक शाखा के द्वारा किसान ऋण माफी तिहार कार्यक्रम एवं कार्यशाला का आयोजन स्थानीय मंडी प्रांगण में लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में उपस्थित कृषि विभाग पशु विभाग उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों ने शासन से प्राप्त जानकारी संदेशों और रानियों को दी जाने वाली लाभ के विषय में विस्तृत जानकारियां दी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उक्त विषयों में जन-जन तक पहुंचाने की अपील की मंच को विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े ने संबोधित करते हुए बताया कि भूपेश बघेल जी की सरकार ने किसानों की हितों को सर्वोपरि मानते हुए उन्हें बोनस ऋण माफी जैसे कई लाभ शासन की योजनाओं में शामिल कर सीधे प्रदान किए किसान उन्नत होगा तुम्हारा प्रदेश हमारा देश उन्नत होगा सरकार बनते ही तुरंत ली निर्णय का ट्रेन वन पूरे प्रदेश में किसान ऋण माफी त्यौहार के माध्यम से साफ नजर आता है मंच को वक्ताओं ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उसे प्रमुखता से अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही वही सारी योजनाएं सीधे संबंधित व्यक्ति को लाभ पहुंचाने वाले हैं जिससे किसान को लाभ होगा उक्त अवसर पर प्रखर वक्ता सूरज तिवारी, प्रेस संपादक गोल्डी नायक, गनपत जांगड़े जिला सचिव,पुरुषोत्तम साहू ब्लॉक अध्यक्ष,किसान विजय यादव एनडी साहू व अपेक्स संस्था के मैनेजर जी ने संबोधित किया। लगभग 3 घंटे चले इस ऋण माफी तिहार कार्यक्रम एवं कार्यशाला का उद्देश्य जन-जन तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना और उनका सही क्रियान्वयन करना था उक्त अवसर पर मंच में पवन अग्रवाल विष्णु चंद्रा चंद्र कुमार नेताम श्रीमती मंजू लता राजेश आनंद , श्रीमती सरिता गोपाल, दारासिंग जांगड़े ,विनोद भारद्वाज सोसायटी अध्यक्ष गण प्रमोद मिश्रा शिव टंडन बरत साहू गोस्वामी महाराज राजू निषाद महेंद्र गुप्ता अशोक लेफ्टी कमल यादव कामेश लहरे राकेश रात्रे आशिन रहे। विधायक श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े ने मछुआ समिति को मत्स्य आखेट के किट अपने हाथों से प्रमाण प्रमाण पत्र के साथ वितरित किए। उक्त अवसर पर सोसायटी के प्रबंधक गण अनिल गोपाल गोपाल ने समस्त व्यवस्थाओं के साथ मंच का सफल संचालन गोपाल स्वर्णकार जी ने किया

whatsapp group
Related news