Updates
  1. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  2. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  3. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  4. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  5. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
slider
slider

महासमुंद: सराईपाली क्षेत्र के मोहन्दा गांव में दशहरा का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया, हजारों की संख्या में लोग दशहरा देखने पहुंचे

news-details

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

महासमुंद :-  मोहन्दा में धूमधाम के साथ मनाया गया दशहरा का पर्व | वैसे तो दसहरा बुराई पर अच्छाई की जित को लेकर मनाया जता है, लेकिन मोहन्दा ग्राम  में इससे कुछ और सिखने को मिलता है बताया जता है की पिछले 24 वर्षों से गौरी पूजा के नाम से मनाया जा रहा था फिर गांव की सोच परिवर्त कर  यहां दुर्गा , गौरी व दशहरा मेला भी आयोजित  होती है जैसे हर बार की तरह इस बार भी बड़े धूम धाम से हुई  नवरात्रि में हर रात्रि में  सांस्कृतिक  कार्यक्रम भी आयोजित थी वही एक दिन सभी बच्चों को जो अच्छे अंक से पाश हुए , सांस्कृतिक कार्यक्रम में पहला, दूसरा, तीसरा, आये  बच्चों को  पुरस्कृत किया गया एवं विसर्जन के दिन दुर्गा, गौरी, माता रानी  की झांकी पुरे गांव में घुमाई गई एवं सभी ग्राम वासी अपने अपने घरों में रंगोली बना पूजा अर्चना करते हुए विसर्जन किये जिसके बाद गांव के गौटिया के हाथों रावन का दहन किया जाता है।, वही इस दुर्गा विसर्जन एवं मेला व रावन दहन  पर्व को देखने के लिय मोहन्दा सहित आस पास से हजारों की तादात में लोग आते है, जगह जगह एक समय था इस कार्यक्रम को देखने के लिए गांव गांव से आते है नाना प्रकार की खाने की दुकानों व अन्य दुकानों की  व्वयस्था रहता है ।

 

whatsapp group
Related news