Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला में छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग

कृषि निर्यात नीति के अनुसार 2022 तक वर्तमान 30 बिलियन डॉलर प्लस के निर्यात को 60 बिलियन डॉलर तक  पंहुचाने में सहकारिता की भूमिका होगी अहम 

रायपुर-भारत का पहला और सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला 11 से 13 नवम्बर तक नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित है। यह अंतर्राष्ट्रीय मेला सहकारी उत्कृष्टता के एक नए युग की शुरुआत करने वाला साबित हो रहा है। भारत के विभिन्न प्रांतो के साथ कई देशों के सहकारी उत्पादों के स्टाल व्यापार मेले में लगाए गए हैं। प्रत्येक सहकारी क्षेत्र के आधुनिक व उन्नत तकनीकी की जानकारी भी सहकारी मेले में दी जा रही है।

छत्तीसगढ़ से राष्ट्रीय सहकारी आवास संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित छग अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता, मार्कफेड उपाध्यक्ष शशिकांत द्विवेदी, संचालक रणजीत पाण्डे सहित अनेक लोग इसका लाभ लेने पंहुचे। इस अनूठे तीन-दिवसीय मंच का उद्देश्य भारत और विदेशों में सहकारी व्यापार को बढ़ावा देना है। जिससे ग्रामीण और कृषि समृद्धि बढ़े। सम्मेलनों, प्रदर्शनियों, बिक्री संवर्धन, विपणन, उत्पाद प्रदर्शन, सम्मेलनों, क्रेता-विक्रेता-बैठकें, नेटवर्किंग, नीति वकालत के अवसरों के साथ पैक, मंच नेटवर्क के लिए एक जीवंत मंच है और दुनिया भर की सहकारी समितियों के साथ सहयोग करता है। छग राज्य सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता ने आयोजनकर्ताओं से चर्चा उपरान्त बताया कि मेले का आयोजन राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम के नेतृत्व में बैंकॉक स्थित अंतर्राष्ट्रीय संगठन (नेडैक) तथा भारत के अग्रणी संगठनों (नफेड, एपीडा, आईटीपीओ समेत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय तथा विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है । भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले में 6 राज्य सरकारों व संघ शासित राज्यों अर्थात तेलंगाना, हरियाणा, उत्तराखंड, पुडुचेरी, मेघालय तथा गोवा की साझेदारी हैं । भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेले में इफको , आईपीएल, अमूल, सीडीबी, यूपीएल, एफएओ, एनसीयूआई, लिनाक, नैफकब, नैफ्सकोब, एनसीसीडी भी भागीदारी के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं । जैसा कि भारत के किसानों में 94 त्न कम से कम एक सहकारी संस्थान के सदस्य हैं, कृषि निर्यात नीति 2018 में उल्लेखित कृषि निर्यात को 2022 तक वर्तमान में 30 बिलियन डॉलर+ से 60 बिलियन डॉलर+ तक ले जाने में सहकारी क्षेत्र की अहम भूमिका है । यह मेला महत्वपूर्ण कृषि वस्तुओं एवं उत्पादों का निर्यात संवर्धन, किसानों की आय दुगनी करने एवं कृषि निर्यात नीति 2018 के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायता प्रदान करेगा । भारतीय अंतर्राष्ट्रीय सहकारी व्यापार मेला ( आईआईसीटीएफ ) भारतीय सहकारी उत्पाद के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख मंच साबित होगा । यह मेला प्रदर्शनियों, व्यवसाय से व्यवसाय की बैठकों, सहकारिताओं की आपसी बैठकों, सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि से परिपूर्ण है । इस व्यापार मेले का उद्देश्य ग्रामीण एवं कृषि समृद्धि को बढ़ावा देते हुए भारत एवं विदेशों में सहकारी व्यापार को सहकारिताओं के बीच प्रोत्साहित करना है । यह मेला संधि निर्माण, व्यवसाय नेटवर्किंग, उत्पाद स्रोत तथा उपर्युक्त समेत, उत्पादों एवं सेवा प्रदाताओं की विस्तृत श्रृंखला के प्राथमिक उत्पादकों के साथ परस्पर बातचीत के माध्यम से भारत एवं विदेश से उद्योग एवं व्यवसाय हाउसेस के लिए । बृहद अवसर प्रदान कर रहा है ।

 

 

whatsapp group
Related news