Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

सुखरंजन उसेंडी एवं मजदूर कांग्रेस सचिव ने पखांजुर एसडीएम के खिलाफ दी उग्र आंदोलन की चेतावनी ।

news-details

सूजन कबिराज

अल्पसंख्यक भारतिया दलित आदिवास मुस्लिम विचार मंच के संयोजक सुखरंजन  उसेंडी को पखांजुर की एस डी एम  निशा नेताम मंडावी द्वारा धमकी एवम गाली गलौच कर घर छोड़ने की धमकी के सम्बंध में सुखरंजन उसेंडी ने परेशान होकर  उनके खिलाफ दल बल द्वारा उनके कार्यालय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। गयत्व है कि सुखरंजन उसेंडी के वर्षों से पखांजुर में अपने मकान में शांति से निवाश करते हैं तथा समाजसेवा का कार्य एवं दलित आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ते भी आये है । अब उनके पुराने मकान को या यू कहे उनके बढ़ते राजनीतिक व समाजकल्याणकारी कदम लोगो की नजरों में खटकने लगे है। तभी पखांजुर की एसडीएम निशा मंडावी ने उन्हें कार्यालय बुला कर भद्दी भद्दी गालियां देकर उन्हें घर खाली करने के लिए दवाब बनाया और उनके सरकार द्वारा आवंटित आवास मैं  में जबरन ताला तोड़ कर बिना सूचना या नोटिस दिए किसी और को आवंटित किया एवम दस्तावेज ताला तोड़ कर निकाल लिए।  तथा जब सुखरंजन उनके कार्यालय इस बारे मे जानकारी के लिए पहुंचे तब  एसडीएम निशा नेताम मंडावी ने कार्यालय में दुबारा नजर न आने की धमकी भी दे डाली। सुखरंजन उसेंडी ने कई बार घर के सम्बंध में अपनी बात रखना चाही ओर बताया भी की कानूनी लड़ाई में बिलासपुर हाई  कोर्ट ने उस घर को उसेंडी के अधिकार में रखने का आदेश दिया है और प्रसाशन को उसेंडी जी को एक नया घर बना कर देने का आदेश भी दिया है।जिसके सम्बंध में आदेश की कॉपी उसेंडी जी के पास है। पर कानून की रखवाली  निशा मंडावी पता नही किन के दवाब में ऐसा कर रही है। हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करकेउन्हें क्या मिलेगा । ऐसे में सुखरंजन ने कलेक्टर ओर नगर परिषद अध्य्क्ष को पत्र द्वारा तलब किया है । जिसके सम्बन्ध में कलेक्टर से खुद की जान को खतरा बताते हुए निशा नेताम मंडावी को पद से हटाने की मांग की है । कलेक्टर श्री के एल चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़े कदम उठाने का अस्वासन दिया है। सुखरंजन उसेंडी  दैनिक श्रमबिन्दु के कार्यकारी संपादक भी है। और एक सम्पादक होने के नाते यह पत्रकारों के साथ मनमानी है जो निशा मंडावी द्वारा की गई है। जब इतने बड़े समाजसेवी को इस तरह की जबरजस्ती का शिकार होना पड़ रहा है तो आम जनता के साथ न जाने निशा मंडावी क्या करती होंगी। उन्होंने कहा  अगर निशा मंडावी द्वारा माफी न मांगी गई ,तो आदिवाशी दलित मुस्लिम विचार मंच के लोग एवं मजदूर कॉंग्रेस के लोगो ने एसडीएम के खिलाफ आंदोलन व कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। देखना यह है कि निशा मंडावी अपने अतिआत्मविस्वास में कदम उठाती हैं या मामले की गहराई को समझ कर माफी मांगती हैं वही राष्ट्रीय मज़दर कांग्रेस इंटक सचिव प्रवक्ता श्री गणेश तिवारी ने भी उसेंडी जो के अच्छे मित्र के नाते कलेक्टर से बात की एवम जल्द कार्यवाही की मांग की है। एवम सुखरंजन उसेंडी को हर कदम पर साथ होने की बात कही है। ऐसे मैं प्रसाशन को जनकल्याण मैं इस मामले की जांच करना होगा श्री उसेंडी ने कहा ही वह एक पत्रकार है और समस्त पत्रकार असोसिएशन ने उनके साथ अन्याय के खिलाफ लड़ने मैं साथ दिया है । एस डीएम को कही यह मनमाना कदम महंगा न पड़ जाए । आदिवाशी दलित मुस्लिम अधिकार मंच एवम राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस  सचिव प्रवक्ता गणेश तिवारी ने पखांजुर आकर निशा नेताम मंडावी के कार्यालय मैं कर्यकर्ताओं के साथ जाकर आंदोलन एवम घेराव की भी आशंका है।

whatsapp group
Related news