Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

अब रष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस प्रवक्ता गणेश तिवारी ने उठाये डी . राम पर सवाल।

news-details

सूजन कबिराज की रिपोर्ट

 

वरिष्ठ ई .ई. अधिकारी श्री डी . राम दिन ब दिन सुर्खियों में बने हुए है कारण है उनकी लापरवाही एवम भरस्टाचार के आरोप जो उनका पीछा नही छोड़ रहे । अब मजदूर कांग्रेस रष्ट्रीय सचिव प्रवक्ता श्री गणेश तिवारी ने उन्हें उनके पद से हटाने की मांग की है । उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की लापरवाही के बाद भी वह अपने पद पर बने है रो यह बहुत बुरा है। गयत्व है कि मुख्यमंत्री की सभा में शौचलय में पारदर्शी पर्दे लगवाने एवम विभिन्न अव्यवस्थाओं के लिए उन्हें पहले ही बहुत कुछ झेलना पड़ा है। पहले भी श्री डी कुमार पर मनमानी एवम अव्यवस्थाओं के आरोप लगते रहे हैं इंटक प्रवक्ता श्री तिवारी ने कहा कि यदि वे इस पद से इस्तीफा नही देते तो इंटक।कांग्रेस उनके कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगा । भरस्टाचार में भी विभिन्न आरोप लग चुके है ऐसे में उनके पास सिर्फ इस्तीफे के विकल्प है। 

    कुछ और आरोपों से पर्दा हटाते हुए श्री तिवारी ने बताया कि कई सारे भरस्टाचार अभी सामने आना बाकी है उसमें से एक कार्यकर्मों के संचालन के लिए गुप्ता टेंट हाउस से मिलकर फ़र्ज़ी बिल तैयार करवा कर करोड़ो का भरस्टाचार किया गया है उसकी जांच होना चाहिये उसमे आर एस गंजीर सब इंजीनियर डी एस के मीना की भी मिलीभगत इसमे शामिल है ।गणेश तिवारी के यह गम्भीर आरोप अगर सत्य साबित हुए तो पक्का डी .राम की मुसीबतें कम होती नजर नही आती है। ऐसे में देखना है कि पुलिस इस मामले को किस प्रकार देखता है।

whatsapp group
Related news