Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

सुखरंजन उसेंडी को घर खाली करने की धमकी पर और गरमाई सियासत आंदोलन की चेतावनी।

news-details

सूजन कबिराज की रिपोर्ट

 

भारतिया दलित आदिवाशी मुस्लिम अधिकार मंच के संयोजक  एवम दैनिक श्रमबिन्दु के कार्यकारी संपादक सुखरंजन  उसेंडी को पखांजुर की एस डी एम  निशा मंडावी द्वारा धमकी एवम गली गलौच कर  पत्रकारिता एवम आदिवाशी अधिकारों को दबाने का प्रयाश किया गया एवम  सुखरंजन उसेंडी के स्वयं घर छोड़ने के संधर्भ में सुखरंजन उसेंडी ने परेशान होकर  उनके खिलाफ दल बल द्वारा उनके कार्यलय में प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। गयत्व है कि सुखरंजन उसेंडी के वर्षों से पखांजुर में अपने मकान में शांति से निवाश करते हैं तथा समाजसेवा का कार्य एवं दलित आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ते भी आये है । अब उनके पुराने मकान को ये यू कहे उनके बढ़ते राजनीतिक व समाजकल्याणकारी कदम लोगो की नजरों में खटकने लगे है। तभी पखांजुर की एसडीएम निशा मंडावी ने उन्हें कार्यालय बुला कर भद्दी भद्दी गालियां देकर उन्हें घर खाली करने के लिए दवाब बनाया  एवम एसडीएम कार्यालय में दुबारा नजर न आने की धमकी भी दे डाली। सुखरंजन उसेंडी ने कई बार घर के सम्बंध में अपनी बात रखना चाही ओर बताया भी की कानूनी लड़ाई में बिलासपुर हाई  कोर्ट ने उस घर को उसेंडी के अधिकार में रखने का आदेश कीया है और प्रशाशन को उसेंडी जी को एक नया घर बना कर देने का आदेश भी दिया है।जिसके सम्बंध में आदेश की कॉपी उसेंडी जी के पास है। पर कानून की रखवाली मंडावी पता नही किन के दवाब में ऐसा कर रही है। हाई कोर्ट के आदेश की अवहेलना करकर उन्हें क्या मिलेगा । ऐसे में सुखरंजन ने कलेक्टर ओर नगर परिषद अध्य्क्ष को पत्र द्वारा तलब किया है । जिसके सम्बन्ध में कलेक्टर से खुद की जान को खतरा बताते हुए निशा नेताम मंडावी को पद से हटाने की मांग की है । कलेक्टर श्री के एल चौहान ने मामले का संज्ञान लेते हुए कड़े कदम उठाने का अस्वासन दिया है। सुखरंजन उसनेड़ी  दैनिक श्रमबिन्दु के कार्यकारी संपादक भी है। और एक सम्पादक होने के नाते यह पत्रकारों के साथ मनमानी है जो निशा मंडावी द्वारा की गई है। अगर निशा मंडावी द्वारा माफी न मांगी गई तो आदिवाशी दलित मुस्लिम विचार मंच के लोगो ने एसडीएम के खिलाफ आंदोलन व कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी है। देखना यह है कि मंडावी अपने अतिआत्मविस्वास में कदम उठाती हैं या मामले की गहराई को समझ कर माफी मांगती हैं वही राष्ट्रीय मज़दर कांग्रेस इंटक सचिव प्रवक्ता श्री गणेश तिवारी ने भी उसेंडी जो के अच्छे मित्र के नाते कलेक्टर से बात की एवम जल्द कार्यवाही की मांग की है। एवम सुखरंजन उसेंडी को हर कदम पर साथ होने की बात कही है। वही गणेश तिवारी ने कहा कि अगर एसडीएम निशा मंडावी को नही हटाया गया टी प्रदेश स्तर पर सरकार पर दवाब बनने की मुहिम  चलाई जाएगी ।

whatsapp group
Related news