Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

कांग्रेस का घोषणा पत्र बनाम भाजपा का राष्ट्रवाद..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

हरियाणा विधान सभा चुनाव के लिये कांग्रेस के जारी हुए घोषणा पत्र की तारीख़ और राष्ट्रवाद के जज़्बे से ओत प्रोत मोदी सरकार की नीतियों जिसमें मुनाफ़े में चलने वाली भारतीय रेल्वे निजीकरण के दौर में पहुँचा दी गई है में सिर्फ़ एक दिन का अंतराल है ..,

१० अक्टूबर को नीति आयोग के सचिव अमिताभ कांत ने रेल्वे बोर्ड के चेयरमेन बीके यादव को पत्र लिखा है,जिसके मुताबिक़ यह तय हुआ है कि पहले चरण में १५० ट्रेनें के परिचालन पर निजी ऑपरेटरों का क़ब्ज़ा होगा और ५० स्टेशन भी निजी कंपनियों की जागीर बना दी जायेगी..,भाजपा यह काम राष्ट्रवाद को सशक्त करने हेतु करती हुई दिख रही है..,

अब,कांग्रेस के घोषणा पत्र की बात करते हैं ११ अक्टूबर को जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि सरकार बनने पर २४ घंटे में किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया जायेगा ध्यान रहे कि  ऐसा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही २०१८-१९ में किया भी गया है क़रीब ११००० करोड़ रुपयों के किसानों के क़र्ज़ माफ़ कर दिये गये हैं..,

घोषणा पत्र में कहा गया है कि भूमिहीन किसानों को भी ऋण माफ़ी का लाभ मिलेगा,दो एकड़ तक ज़मीन रखने वाले किसानों को मुफ़्त बिजली देने की बात भी घोषणा पत्र में की गई है,वहीं प्राकृतिक आपदा होने की स्थिति में @१२०००/ रुपये प्रति एकड़ मुआवज़ा देने का वादा किया गया है..,

१० और ११ तारीख़ ये वो तिथि है जबकि मोदी सरकार की चाल जो कि सेठों की क़दमपोशी के निशाँ देश की ज़मीं पर छोड़ गये हैं वह उजागर हुए हैं वहीं कांग्रेस के चरित्र का चित्रण उसका घोषणा पत्र  करता है,उसका भी ख़ुलासा हुआ है..,

किसानों के साथ इन दिनों कांग्रेस खड़ी हुई दिख रही है वहीं सेठों के क़दमों में भाजपा बिछी हुई दिखाई पड़ रही है..,जिस पर लिखना होगा कि-

दिन मुफ़लिसी 

के,तो नहीं थे

पर,बिक गये

बीच बाज़ार में

रेल्वे का है काम

सतत चलना..,

वह,चल जायेगी

अब,सिर्फ़ पहिये

बदले जायेंगे..,

रेल्वे के मालिक

बदल जायेंगे,

मुनाफ़े की बात

कोई क्यों करे..?

चिड़िया चुग गई

है,जब खेत

किसान बेचारा

क्या करे..!!!

कांग्रेस क़र्ज़ माफ़ी

का वादा करे,

कहे मोदी”सौगंध

मुझे है मिट्टी की

मैं,देश नहीं 

बिकनें दूँगा..,

whatsapp group
Related news