Updates
  1. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  2. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  3. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
  4. रामनवमी पर्व: धूमधाम से निकला रामनवमी का जुलूस जय श्रीराम के उद्घोष से राममय माहौल
  5. उप निदेशक एलिफेंट सरगुजा के निर्देश पर नारायणपुर गेम रेंजर बुधेश्वर साय पहुंचे घटना स्थल पर : जानवर का लोकेशन पता करने ट्रैक कैमरा लगाने उप निदेशक ने दिया निर्देश,वहीं जशपुर डीएफओ ने कहा मवेशी की मौत प्रथम दृष्टया किसी खतरनाक जानवर के हमले से
slider
slider

क्रिकेट में मिली शानदार सफ लता : अंडर-16 छग टीम में आलोक का चयन

रायगढ़-बीसीसीआई व सीएससीएस के निर्देश पर जिला क्रिकेट संघ क्रिकेट के क्षेत्र में जिले को अग्रिम पंक्ति में रखने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है जिसके चलते अंडर-16 क्रिकेट में शानदार सफलता प्राप्त हुई है। जिले से आलोक कुमार का चयन छत्तीसगढ़ टीम में किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों घोषित टीम के कप्तान मयंक वर्मा के साथ-साथ अभ्यूदय सिंह, अरिन त्रिवेदी आशीष डहरिया, जितेश वर्मा, कोविद धु्रव, निलेश कौशिक, परविन्द वालिया, प्रशांत सिंह, सास्वत शारदा, सौम्या केशरी, तुषार महिलांगे, वी वैभव, विवेक यादव के साथ रायगढ़ जिले के आलोक कुमार का चयन अंडर-16 की छ.ग. टीम में किया गया है। आलोक के इस चयन पर संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे सहित आशीष शर्मा, मनोज विश्वाल, महेन्द्र साव, किशोर पटनायक, वरिष्ठ खिलाड़ी पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धकि, राजा गोरख, अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, प्रवीण सराफ, सदस्य प्रभात साहु, अमित कुंवर, अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, अजय दुबे, महेश दधिचि, सानू भयानी, रवि सिंह, अमित कुंवर, सचिन चौहान आदि ने शुभकामनाएं दी है।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं आलोक

सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनुन रखने वाले आलोक कुमार पिता विनोद अरोरा माता लता देवी अरोरा के एकलौते पुत्र हैं जो 10 वर्ष की उम्र से क्रिकेट खेलना आरंभ किये और लगातार इस क्षेत्र में मेहनत करते हुए आगे बढ़ते रहे। पूर्व में आलोक का चयन अंडर-14 बालक टीम के लिए स्टेट कैम्प हेतु हो चुका था, लेकिन इस बार उसके शानदार प्रदर्शन से अंडर-16 की छग टीम ने आलोक ने स्थान बनाने में सफलता पाई।

विनोद अरोरा, पिता आलोक अरोरा

मेरे पुत्र का चयन रायगढ़ जिले से छग की टीम के लिए हुआ है, मैं जिला क्रिकेट संघ को उचित मार्गदर्शन देने के लिए धन्यवाद देता हुं और पूरे जिलेवासियों को इस खुशी के लिए बधाई देता हुं।

 

whatsapp group
Related news