Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

काव्य कलश: मेरी कविताओं में शब्द नहीं होते राख होती है..

मेरी कविताओं
में शब्द नहीं होते
राख होती है
वह,उड़ती है
आसमाँ से
जमीं तक
धुँध बन कर
छा जाती है
शब्दों के बीच
घिरे हुए आदमी
मे वह
कविता ढूँढती
है,गिर कर
उठते हुए
इंसा की
सूरत को
वह स्याही
से पोत देती
है..,शब्दों की
दुनिया में शब्द
औरों से उधार
लिये जाते हैं
नेता,स्पीच राइटर
को पगार पर
रखते हैं औरों
के लिखे हुए
शब्द पर भाव
नेता भरते हैं
ताली उस पर
जनता पीटती
है..ताली पीटती
हुई जनता पर
नेता अहसान
थोपता है
सेवा करने
के लिये वह
सत्ता की चावी
माँगता है
जनता के हक़
की दीवारों की
हदें वह नापता
है फिर,जनता को
कारा’वास’
में क़ैद कर
नेता सत्ता के
मज़े लूटता है..,

whatsapp group
Related news