Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

मनेन्द्रगढ़: न्यायालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया, न्यायधीशगण,अधिकारी, न्यायालय के कर्मचारीगण ने भी अपनी सहभागिता दिखाई

news-details

संजय गुप्ता की रिपोर्ट

कोरिया जिला  में स्वकच्छता पखवाडा  के अंतर्गत   आज न्यायलयीन परिषर के मनेन्द्रगढ़  मे आज स्वच्छ भारत अभियान के तहत  स्वकच्छता अभियान  चलाया गया जंहा परिषर में न्यायलयीन स्टाप के साथ ही नगर के प्रमुख अधिकारीयो द्वारा इस स्वकच्छता अभियान में सहयोग कर अपनी भूमिका निभाई है 

इस अवसर पर परिषर में फैले झाड़ियों की कटाई, एवम परिषर के अंदर फैले कचरा को साफ सफाई  किया गया  इस स्वकच्छता पखवाड़ा के अवसर पर मनेन्द्रगढ़  न्यायालय की  न्यायधीश श्रीमती बिनीता वारनार, प्रथम अतिरिक्त जिला  एवम सत्र न्यायाधीश श्री पीएस मरकाम ,  द्वितीय अतिरिक्त जिला  एवम सत्र न्यायाधीश दिलेश यादव ,  न्यायिक दंडाधिकारी  प्रथम श्रेणी  एकता अग्रवाल, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी दीप्ति लकड़ा  , अनुविभागीय अनुविभागीय दण्डाधिकारी आर पी चौहान सहित  न्यायालय  के  समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

 

whatsapp group
Related news