Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

कांकेर से शशि तिवारी को नगर पालिका परिषद चुनाव में टिकिट के समर्थन में आये कई बड़े फिल्मी कलाकार।

सूजन कबिराज की रिपोर्ट

 

नगर पालिका परिषद चुनाव में अनारक्षित महिला पद की घोषणा होने के बाद से चुनावी शीट के लिए महिला शीट हेतु कयास लगाए जा रहे है। ऐसे में कांकेर से गुप्त सूत्रों के अनुसार श्रीमती शशि तिवारी का नाम भी चुनावो के लिए प्रस्तावित् हो गया है। शशि तिवारी का नाम आते ही । कई सारे नेता अभिनेता भी खबर मिलते ही समर्थन में उतर आये हैं । ऐसे में एक फ़िल्म प्रोड्यूसर मोहम्मद  सब्बीर आडवाणी एम डायरेक्टर एवम प्रोड्यूसर शुखरंजन उसेंडी  जो कि तिवारी परिवार से बचपन से जुड़े हुए है  वो भी शशि तिवारी के समर्थन में तैयार हो गए हैं । सब्बीर आडवाणी ने बताया कि काफी फ़िल्म हस्तियों ने मित्र के नाते एवम शशि तिवारी जी के सामाजिक कार्यों को जान कर कांकेर में शशि तिवारी जी के लिए चुनाव प्रचार करने कांकेर आने की इच्छा जताई है। शशि तिवारी कांकेर क्षेत्र की जानी मानी समाजसेवी के रूप में जानी जाती है। आमापारा निवाशी श्रीमती तिवारी का परिवार कांग्रेस की सेवा में 25 सालो से है एवम शशि तिवारी जी के साहसिक समाजसेवी कर्यो में महिलाओं में विशेष ख्याति प्राप्त है एक सरल ईमानदार एवम जमीनी कर्यकर्ता के रूप में शशि तिवारी ने कार्य किया है एवम कभी पड़ की लालसा नही रखी है । उनकी इसी खास बात को देखते हुए । सब्बीर आडवाणी ने बताया कि  अगर शशि तिवारी को टिकिट मिलता है तो । फ़िल्म अभिनेता सलमान खान के भाई  अरबाज़ खान, एज़ाज़ खान जो बिग बॉस में दिखाई दिए थे , अमीर खान के भाई फैज़ल खान, इशिका तनेजा जो कि मिस वर्ल्ड रह चुकी है,  फ़िल्म अभिनेत्री दिव्या ठक्कर   एवम  निर्देशक सब्बीर आडवाणी व निर्माता निर्देशक सुखरंजन उसेंडी का  पूर्ण समर्थन मिलने एवम प्रचार के लिए कांकेर की जनता से वोट मांगकर श्रीमती शशि तिवारी को नगर पालिका परिषद का चुनाव जीताने की अपील करंगे। आज तक नगर पालिका परिषद के चुनावों में इतनी बड़ी हस्तियों के आगमन नही हुआ है पर परिवारिक सम्बन्ध एवम शशि तिवारी जी को स्प्ष्ट छवि के कारण ये सब कांकेर आने को एवम शशि तिवारी के पक्ष  में  प्रचार करने तैयार है। शशि तिवारी के पक्ष में टिकिट हेतु कांग्रेस कर्यकर्ता कांकेर से एवम पूरे बस्तर क्षेत्र से जल्द ही शक्ति प्रदर्शन करने तैयार है अचार संहिता के बाद शशि तिवारी एवम उनके समर्थकों के द्वारा आलाकमान के समक्ष शक्ति प्रदर्शन भी किया जा सकता है जिसमे हज़रो की संख्या में कार्यकर्ता आने की सम्भवना है। ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि नगर पालिका निगम की शीट में यह फिलमि सितारे आकर नया इतिहास लिखते हैं । और टिकिट की दौड़ में शशि तिवारी जीतती हैं या नही।

whatsapp group
Related news