Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

कांकेर नगर पालिका परिषद सीट पर श्रीमती शशि तिवारी की प्रबल दावेदारी।

सूजन कबिराज की रिपोर्ट

 

कांकेर नगर पालिका परिषद सीट की घोषणा होते ही शीट पर महिला उम्मीदवारों की दावेदारी सामने आने लगी है ऐसे में एक कट्टर  कांग्रेसी समाजसेवी तिवारी परिवार जो 25 वर्षों से कांग्रेस की सेवा में लगा हुआ है । वहाँ से नगर पालिका परिषद  टिकिट के लिये दावेदारी बनती है। मजदूर कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव श्री गणेश तिवारी ने बताया कि वो  एवम उनका परिवार25 वर्षों से कांकेर क्षेत्र में समाज सेवा में सक्रिय है एवम विभिन्न पदों पर रह चुके है उनके परिवार में उनकी माताजी श्रीमती शशि तिवारी जी भी कांकेर मै समाज सेवा  के कार्य सालो से कांग्रेस कर्यकर्ता के रूप में करती आई है मुख्य मुद्दों पर हमेशा आवाज उठाना एवम क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर आवाज उठाने में तिवारी परिवार ने अपना खून पसीना लगाया है । ऐसे में शशि तिवारी से अच्छा विकल्प कांग्रेस में कांकेर से नगर पालिका परिषद पद के लिए नही दिखाई देता । श्री तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा हमेशा जमीनी कार्यकर्ताओं को मौका देती आयी है । और सालों बाद यह मौका आया है कि शशि तिवारी जी को एक मौका मिलना चाहिये क्षेत्र में जमीनी कार्यों के लिए प्रशिद्ध शशि तिवारी एक साहसिक महिला हैं ।एवम जनता के मुख्य मुद्दे सड़क पानी एवम गरीबों की लड़ाई के लिए सालो से लड़ती आयी हैं। आलाकमान को इस नाम पर कही दो राह नही होना चाहिए और इस परिवार से एक बार शशि तिवारी जी को मौका मिलना चाहिए। उनकी पृष्ठभूमि  एवम लोकप्रियता  खासकर महिलाओं में जोरदार है । एवम मुद्दों पर विपक्ष के नेताओं को घेरने में हमेशा शशि तिवारी का नाम आता रहा है। अब फैसला आलाकमान का है। गयत्व है कि नगर पालिका परिषद शीट की घोषणा में कांकेर से महिला अनारक्षित सीट की घोषणा की गई है । ऐसे मैं  आमापारा निवाशी शशि तिवारी एक बड़ा नाम उभर कर आ रहा है । जिन्हें टिकिट मिलने की प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। अब देखना है कि कांग्रेस का फैसला क्या होगा।

whatsapp group
Related news