Updates
  1. लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सरगुजा संभागायुक्त द्वारा ली गई समीक्षा बैठक..
  2. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  3. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  4. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  5. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
slider
slider

ग्रुप ऑफ के. बी. पटेल कालेज के गरबा नाईट के दूसरे दिन स्थानीय नागरिकों के साथ पहुँचे क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक

news-details

अफ़सर अली

 

चिरमिरी । के.बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के द्वारा आयोजित गरबा नाईट के द्वितीय दिन डांडिया प्रेमीयो की भीड उमड़ पड़ी और नगर के सम्मानित लोग की गरिमामयी  उपस्थिति रही । नवरात्रि में देवी की स्तुति गरबा ओर डांडिया कर देवी माता रानी को प्रसन्न कर उनसे शक्ति प्राप्त कर नारीशक्ति को प्रदर्शित किया है ।

कार्यक्रम के आयोजक ग्रुप ऑफ के. बी. पटेल कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारिक ने बताया कि गरबा नाईट के दूसरे दिन नवरात्रि उत्सव अम्बै ग्रुप, नर्सिंग ग्रुप, बी• एड• ग्रुप, उत्कल ग्रुप, युनिक ग्रुप, कान्हा ग्रुप,  ओम शांति ओम ग्रुप आदि ग्रुप में  हमारी बहन बेटियो ने बढ़ चढ़ कर नृत्य कर अपनी एक पहचान बनाई और अपनी  प्रतिभा को प्रदर्शित किया।

प्रतिभागियों ने हमारे भारत वर्ष के समस्त राज्य के संस्कृति ओर सभ्यता को एक होकर गरबा और डांडिया में पिरोकर कर प्रदर्शित किया ।के

इस गरबा ओर डांडिया नाईट्स कार्यक्रम को सफल बनाने में कें• बी• पटेल गुप आफ काॅलेज के समस्त स्टाफ का बहुत बड़ा योगदान रहा हैं।

 गरबा नाईट्स कार्यक्रम  लगातार चल रहें  जनपद स्कूल में दुसरा दिन था। कार्यक्रम के अंतिम व तीसरे दिन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 25000, 15000 और 10000 के साथ अन्य कई आकर्षक उपहार गरबा नाईट्स में भाग लिए प्रतिभागियो के देकर पुरुस्कृत किया जाएगा । जो प्रतिभागी का प्रदर्शन गरबा में अच्छा रहेगा उसको भी पुरस्कृत किया जायेगा । इसके साथ ही सामूहिक गरबा एवं डांडिया नृत्य में हमारे क्षेत्र के सभी बहन बेटिया सम्मिलित हो सकती है जिनका अच्छा गरबा या डांडिया होगा उन्हें भी पुरुस्कृत किया जाएगा।

श्री चंद्रकांत पटेल ने अमेरिका में बेठे इस कार्यक्रम को देखकर सभी ग्रुप को प्रदर्शन को सराहना की हैं साथ ही गरबा ओर डांडिया करने के लिए शुभकामनाएँ दी।

whatsapp group
Related news