Updates
  1. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले वासियों के लिए नेवता पाती के माध्यम से मतदान दिवस के लिए किया आमंत्रित
  2. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  3. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  4. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  5. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
slider
slider

ग्रुप ऑफ के. बी. पटेल कालेज द्वारा आयोजित गरबा नाईट के पहले दिन ही दर्शकों की उमड़ी भीड़

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

 

चिरमिरी । के.बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा आयोजित गरबा नाईट के प्रथम दिन ही हजारों की संख्या में चिरिमिरी के गरबा एवं डांडिया प्रेमी व नगर वासी उपस्थिति हुए । 

   उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए ग्रुप ऑफ के. बी. पटेल कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक ने बताया कि अपने देश की नवरात्रि गरबा उत्सव जो बड़ी धूम धाम से हमारी बहन बेटियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यह हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान और प्रतिभा को दर्शाती है।

प्रतिभागियों ने बंगाली, गुजराती, राजस्थानी, महाराष्ट्रीयन वेशभूषा से सुसज्जित होकर गरबा और डांडिया का बहुत ही सुंदर तरिके से नृत्यों का प्रदर्शन  किया । ऐसा मनमोहक कार्यक्रम चिरमिरी नगर में देखने को मिलेगा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं । यह कार्यक्रम लगातार दो दिन लगातार जनपद स्कुल बड़ा बाजार मे चलता रहेगा और अंतिम तीसरे दिन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 25000/- ₹, 15000/- ₹ और 10000/- ₹ के साथ अन्य कई आकर्षक उपहार देकर गरबा नाईट्स में भाग लिए प्रतिभागियो को पुरुस्कृत किया जाएगा । श्री बारीक ने क्षेत्र के नागरिको से गरबा एवम डांडिया कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए कहा कि जो प्रतिभागी का प्रदर्शन गरबा में अच्छा रहेगा उसको भी पुरस्कृत किया जायेगा ओर  इसके साथ ही सामूहिक गरबा एवम डांडिया नृत्य में हमारे क्षेत्र के सभी बहन बेटिया सम्मिलित हो सकती है जिनका अच्छा गरबा या डांडिया होगा उन्हें भी पुरुस्कृत किया जाएगा।

whatsapp group
Related news