Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

ग्रुप ऑफ के. बी. पटेल कालेज द्वारा आयोजित गरबा नाईट के पहले दिन ही दर्शकों की उमड़ी भीड़

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

 

चिरमिरी । के.बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा आयोजित गरबा नाईट के प्रथम दिन ही हजारों की संख्या में चिरिमिरी के गरबा एवं डांडिया प्रेमी व नगर वासी उपस्थिति हुए । 

   उपरोक्त संदर्भ में जानकारी देते हुए ग्रुप ऑफ के. बी. पटेल कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक ने बताया कि अपने देश की नवरात्रि गरबा उत्सव जो बड़ी धूम धाम से हमारी बहन बेटियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया यह हमारी प्राचीन संस्कृति की पहचान और प्रतिभा को दर्शाती है।

प्रतिभागियों ने बंगाली, गुजराती, राजस्थानी, महाराष्ट्रीयन वेशभूषा से सुसज्जित होकर गरबा और डांडिया का बहुत ही सुंदर तरिके से नृत्यों का प्रदर्शन  किया । ऐसा मनमोहक कार्यक्रम चिरमिरी नगर में देखने को मिलेगा यह हमारे लिए सौभाग्य की बात हैं । यह कार्यक्रम लगातार दो दिन लगातार जनपद स्कुल बड़ा बाजार मे चलता रहेगा और अंतिम तीसरे दिन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार क्रमशः 25000/- ₹, 15000/- ₹ और 10000/- ₹ के साथ अन्य कई आकर्षक उपहार देकर गरबा नाईट्स में भाग लिए प्रतिभागियो को पुरुस्कृत किया जाएगा । श्री बारीक ने क्षेत्र के नागरिको से गरबा एवम डांडिया कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए कहा कि जो प्रतिभागी का प्रदर्शन गरबा में अच्छा रहेगा उसको भी पुरस्कृत किया जायेगा ओर  इसके साथ ही सामूहिक गरबा एवम डांडिया नृत्य में हमारे क्षेत्र के सभी बहन बेटिया सम्मिलित हो सकती है जिनका अच्छा गरबा या डांडिया होगा उन्हें भी पुरुस्कृत किया जाएगा।

whatsapp group
Related news