Updates
  1. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  2. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
  4. प्लास्टिक नहीं, धरती बचाओ! निशान्त
  5. पुलिस प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया,सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली आवश्यक दिशा निर्देश दिए
slider
slider

गांधी और मोदी दो सख्श,दो वक़्त..,

news-details

नितिन राजीव सिन्हा

गांधी चरखे पर बैठते थे सूत कातते थे ख़ुद नंगे बदन रहते थे औरों के लिये कपड़े गढ़ते थे वे विचार थे गांधी गंध थे वे अगरबत्ती की तरह से जलते थे सुगंध बनकर हवा में बहते थे अब भी बह रहे हैं वे मर कर भी मिटे नहीं हैं..,

नरेंद्र मोदी चरखे पर सवार होते हैं मानो शेर के सवार हों सूत कातते हैं सूट पहनते हैं विचार तो वे हैं नहीं पर,विचारों के सौदागर लगते हैं यदि किताबों की दुकान की तरह कोई विचार बेचने की दुकान सज़ा दी जाये तो वहाँ के वो बेहतरीन सेल्समेन ज़रूर बन सकते हैं..,

आज २ अक्टूबर है दुनिया इसे गांधी के जन्म दिवस के तौर पर याद करती है पर,गांधी जो चरखे से आगे नहीं बढ़े वे उसे ही सेवा का साधन समझते थे तब कैमरा सहज उपलब्ध नहीं था इसलिये चरख़ा,गांधी के लिये ग़रीबी की सेवा का साधन था अब स्मार्ट फ़ोन का ज़माना है तो चरख़ा मोदी के लिये तस्वीरें उतरवाने अथवा फ़ोटो सेसन की सुविधा है यही विचारों के द्वंद्व में साधन और सुविधा के बीच का फ़ासला भी है और गांधी तथा मोदी के बीच के वैचारिक धरा पर उत्पन्न हुए फ़र्क़ का फ़लसफ़ा भी है के मोदी,गांधी नहीं बन सकते और गांधी बनिया नही बन सकता..,

बक़ौल अमित शाह,”गांधी चतुर बनिया था..,”

भाजपा नेतृत्व की विचारशून्यता ने गांधी के गंध को गधा मान लिया और मोदी ने एक बार कह दिया कि वे गधे से प्रेरणा लेते हैं यदि ऐसा वे करते हैं तो ठीक करते हैं गांधी चरख़ा देश का विचार बन गया है सदाचार का संदेश बन गया है सादगी की परंपरा बन गया है जिस पर ब्रैंड मोदी का ठप्पा लग जाना दुर्भाग्यपूर्ण है..,

लिखना होगा कि-

चरख़ा तुम 

यूँ घूम रहे

हो,वक़्त का

पहिया बन

झूम रहे हो

गांधी चला

गया है

चरख़ा तू 

छला गया है

मोदी ने फेरा

है हाथ..,

क्या मुट्ठी

भर सूत 

तुझसे 

काता गया है..?

कह दे तू

जो गांधी नहीं है

तो,चरख़ा भी

चरख़ा नहीं है

वह मोदी का

पोशाक नहीं है..,

whatsapp group
Related news