Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष में युवा कांग्रेस जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन बरमकेला में

news-details

 

संवाददाता सुधीर चौहान की रिपोर्ट

बरमकेला - राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी क़े 150 वीं जयंती क़े उपलक्ष्य में युवा कॉंग्रेस सारंगढ़ बरमकेला क़े तत्वाधान में आज दिनांक 1/10/19 को बरमकेला क़े मंगल भवन में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बरमकेला अंचल क़े विभिन्न विद्यालयों क़े 95 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। सर्वप्रथम युवा कॉंग्रेस क़े सदस्यों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी क़े प्रतिमा का पूजन कर बच्चों को संबोधित किया गया और उनके जीवन क़े संबन्ध में अवगत कराया गया। उक्त प्रतियोगिता में तात्कालिक विषय वस्तु क़े रूप में बच्चों को महात्मा गाँधी क़े जीवन से संबंधित चित्र बनाने क़े लिये दिया गया था जिसे डेढ़ घण्टे क़े समयावधि में सभी प्रतिभागी छात्र -छात्राओं ने अपनी प्रतिभा से गाँधीजी क़े जीवन चरित्र पर अपना रंग डाला। प्रतियोगिता समाप्ति पर सुंदरगढ़ ओड़िशा से आये चित्रकारों द्वारा सर्वप्रथम तीन चित्रों का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान कु पूजा सिदार शा. क. उ. मा. शा. बरमकेला से, द्वितीय स्थान कु मोनिका साहू शा. उ. मा. वि. बोइरडीह से और तृतीय स्थान कु मिली मनिसा रेड्डी जी. डी. मॉडल स्कूल बरमकेला से प्राप्त किये। उक्त प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रथम पुरुस्कार रू 7000/-द्वितीय पुरुस्कार रू 5000/-और तृतीय पुरुस्कार रू 3000/- तथा साथ में सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । 

उक्त अवसर पर  महेंद्र गुप्ता (युवा कॉंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष ), ताराचंद पटेल (अध्यक्ष ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी बरमकेला ) अभिनव पुजारी (युवा कॉंग्रेस जिला सचिव ), श्री महेश देहरी (ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष सरिया ) वर्षा सालिकराम नायक (अध्यक्ष न. पं. बरमकेला ) कन्हैयालाल सारथी (बी डी सी ) पवन नायक,धर्मेंद्र चौहान,घनश्याम ईजारदार,ललित नायक आदि कार्यकर्ताओ की गरीमामयी उपस्थिति रही। साथ ही उक्त आयोजन में रमेश कुमार पटेल (व्या.शा. उ. मा. वि. लिन्जीर ) विजय कुमार नायक (व्या.शा. उ. मा. वि. देवगाँव)हलधर आदित्य (व्या.शा. हाई स्कूल गौरडीह)मोहम्मद शमीम खान (शिक्षक मोना मॉडर्न हा. से. स्कूल बरमकेला )हिंदू महंत (शिक्षिका जी. डी. मॉडल बरमकेला )वेदमती चौहान (व्या.शा. उ. मा. वि. बोइरडीह )सविता दास वैष्णव (शिक्षक एल बी शा. क. मा. शा. बरमकेला , एच एन पटेल,विवेक एक्का (शिक्षक सेंट जेवियर्स स्कूल चांटीपाली बरमकेला) आदि कई शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किये ।

 

whatsapp group
Related news