Updates
  1. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  2. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  3. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  4. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  5. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
slider
slider

अग्रवाल समाज ने धूमधाम से मनायी महाराजा अग्रसेन की जयंती

news-details

अफ़सर अली

नगर में निकाली गयी अग्रसेन महाराज की शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्पन्न

चिरमिरी । अग्रवाल महिला सभा व अग्रवाल नवयुवक मंडल की संयुक्त सभा ने बड़े धूमधाम के साथ महाराजा अग्रसेन जी की जयंती मनायी ।

दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 28 सितम्बर को भगवान अग्रसेन जी महाराज की पुजा समाज के वरिष्ठ लोगो ने तिलक, चन्दन व फ़ुल माला पहना कर किया । इसके बाद समाज के मंचासीन अतिथियों का स्वागत समाज के लोगो द्वारा किया गया ।

स्वागत के बाद बच्चो द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात अतिथियो ने अग्रसेन भगवान  के वृतान्त पर अपना उद्वबोधन दिया।

इसके बाद शिशु वर्ग, बाल वर्ग, किशोर वर्ग व महिला वर्ग की प्रतियोगिता के साथ प्रौढ़ महिलाओ की प्रतियोगिता आयोजीत की गयी । शिशु वर्ग प्रतियोगिता मे 20 प्रतियोगी प्रतिभागी रहे जिसमे शिशु  वर्ग की प्रतियोगिता मे प्रथम कोटिल्य अग्रवाल, द्वितीय अवनि अग्रवाल,  त्रितीय अंश अग्रवाल रहे । बाल वर्ग प्रतियोगिता मे 30 प्रतियोगियो ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम अक्षय अग्रवाल, द्वितीय अवनि अग्रवाल, तृतीय सिद्धि अग्रवाल रहे । बाल वर्ग मे  न्यूज पेपर (क्राप्ट) प्रतियोगिता में 25 प्रतियोगी प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम संस्कृति अग्रवाल, द्वितीय प्रिन्सी अग्रवाल, तृतीय अक्षय अग्रवाल रहे ।  किशोर वर्ग की पेन्टिग प्रतियोगिता मे 20 प्रतियोगीयो ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम रिया अग्रवाल, द्वितीय हिमांशु अग्रवाल रहे । महिला वर्ग कलश सजाओ प्रतियोगिता मे  20 प्रतियोगीयो  ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम गुंजन अग्रवाल, द्वितीय सिमरन अग्रवाल, तृतीय अंकिता व ज्योति अग्रवाल (संयुक्त) रहे । सिक्का सजाओ प्रतियोगिता मे 15 प्रतियोगी प्रतिभागी रहे जिसमे  प्रथम अर्चना अग्रवाल, द्वितीय शिल्पी अग्रवाल, तृतीय दीपिका  अग्रवाल ( गोयल मोटर्स) रहे । फ़ायरलेस व्यंजन प्रतियोगिता मे 20 प्रतियोगीयो ने हिस्सा लिया जिसमे  प्रथम दीपिका अग्रवाल (गोयल मोटर्स), द्वितीय प्रीति अग्रवाल, तृतीय संगीता व रोशनी अग्रवाल(संयुक्त) तथा महिला कुर्सी दोड प्रतियोगिता मे 22 प्रतियोगी प्रतिभागी रहे जिसमे प्रथम दीपा अग्रवाल, द्वितीय विमला अग्रवाल व तृतीय स्थान अर्चना मित्तल  रही । 

 

कार्यक्रम के दूसरे दिन 29 सितम्बर को महाराजा  अग्रसेन जी की विशाल शोभा यात्रा सर्वगोत्रिय (18गोत्रो) निकाली गई जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया । शोभा यात्रा एनसीपीएच क्लब में जाकर समाप्त हुई ।  यहां भगवान अग्रसेन जी महाराज की आरती पुजन समाज के वरिष्ठ अग्रबन्धु सहित अध्यक्ष रामबाबु अग्रवाल व महिला अध्यक्ष श्रीमति राखी अग्रवाल अन्य महिला सदस्यो ने किया । तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया  व स्वागत गीत व नृत्य छोटे छोटे बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया । इसके बाद समाज के वरिष्ठ नागरिक सम्मान दुर्गा प्रसाद अग्रवाल का तिलक लगाकर शाल व श्रीफ़ल से समाज के अग्र संरक्षक हनुमान प्रसाद अग्रवाल द्वारा किया गया । अग्र महिलाओ द्वारा झुमर डान्स की 6 प्रतिभागियो ने अपनी  प्रस्तुति देकर लोगो को मन मोह लिया । सभी प्रतिभागियो को समान रुप से पारितोषिक दिया गया उसके बाद बच्चो द्वारा फ़ैन्सी  ड्रैस देवीजी बनो  प्रतियोगिता मे 6 प्रतिभागी भाग लिये जिसमे प्रथम संस्कृति अग्रवाल, द्वितीय साक्षी अग्रवाल, तृतीय अवनी अग्रवाल व अन्य को सान्त्वना पुरस्कार दिया गया । बाल वर्ग डान्स प्रतियोगिता मे 15 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया जिसमे प्रथम त्रिशा अग्रवाल, द्वितीय अवनी अग्रवाल, तृतीय लिसा व सिद्गी रही । बाल वर्ग मे ही ड्रामेबाज प्रतियोगिता मे 10 बच्चो ने भाग लेते हुए प्रथम सजन अग्रवाल, द्वितीय अवनी अग्रवाल, तृतीय संस्कृति अग्रवाल रही । इसी प्रकार फ़ैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता मे 15 बच्चो ने भाग लेते हुये क्रमश: प्रथम दिव्यांश अग्रवाल व तृषा अग्रवाल, द्वितीय नन्दिनी अग्रवाल, तृतीय निकुंज अग्रवाल रहे । महिला वर्ग मे कृष्ण यशोदा लीला प्रतियोगिता  मे 15 प्रतिभागी ने हिस्सा लिए जिसमे प्रथम अर्चना अग्रवाल, द्वितीय शशि अग्रवाल, तृतीय दीपा अग्रवाल रही । प्रतियोगिता की अन्तिम कडी मे युवा वर्ग के  खुला प्रश्न मंच, कपल्स वर्ग के लिये  प्रश्न मन्च सहित शिक्षा के क्षेत्र मे मेधावी छात्र सम्मान समाज की प्रसस्ती पत्र व मेड्ल से सम्मानीत किया गया । इसी प्रकार नवयुगल नवविवाहित  जोडो का भी सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अन्त मे अग्र समाज समाज के बारे मे निरंतर विचार शील रहने व व्यवसथा को निरंतर प्रगति के पथ पर चलाने व सदा हसमुख के धनी समाज के अध्यक्ष राम बाबु अग्रवाल को विनर पटटा व ताज से सुशोभित  किया गया ।अन्त मे समाज के अध्यक्ष राम बाबु अग्रवाल द्वारा अपने उद्वबोधन मे अग्रोहा, अग्रसेन व अग्रवाल होने का गर्व क्यो है  इसकी व्याख्या की । 

कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे समाज के मार्गदर्शक मंडल के  सीताराम जी अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, रामावतार मित्तल, गोपाल प्रसाद अग्रवाल,  दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, रामनारायन अग्रवाल, विनोद अग्रवाल व अग्रवाल समाज के राकेश मित्तल, कृष्णा मित्तल, अग्रवाल सभा चिरिमिरी के अध्यक्ष रामबाबु अग्रवाल, सचिव नितेश अग्रवाल (राजा) व कोषाध्यक्ष अरूण कुमार अग्रवाल व अग्रवाल महिला मंडल की  अध्य्क्ष श्रीमति राखी अग्रवाल, सचिव श्रीमति नीलिमा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष श्रीमति संगीता अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष सुभांशु राज अग्रवाल, सचिव देवेश अग्रवाल व कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल  व अन्य लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

whatsapp group
Related news