Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

फरसाबहार के ताममुंडा चौक में बना नया पुलिया छतिग्रस्त हुआ, राहगीरों को हुआ जान माल का खतरा

सवददाता :- राजकुमार कण्डरा 

जनपद पंचायत फरसाबहार मुख्यालय से लगा हुआ डेढ़ किलोमीटर में फरसाबहार अटल चौक से तमामुंडा चौक रोड़ में छोटा पुलिया का निर्माड हुवा था जो आज पुलिया के किनारे बड़ा होल बन गया है।

 

जशपुरनगर का इकलोता ब्लॉक फरसाबहार हैं जो नागलोक के नाम से दूर दूर तक जाना जाता है यहाँ के जनप्रतिनिधि ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश भगत उपाध्यक्ष ,बी.डी.सी. सहित सभी  लोगों का  मुख्यालय में लगभग सभी जनप्रतिनिधियों का इस रास्ते में रोज आना जाना रहता है किंतु किसी के द्वारा आज तक साल भर होने के बाद भी कोई पहल नही किया गया पंचायत के  मेरा बेहरा वार्ड नं  11 के हैं जनप्रतिनिधियों के सामने अपना बात रखने की कोसिस की लेकिन जैसे का तैसा रहा आय दिन घटना होते रहता है  किसी प्रकार का कोई  सुनवाई नहीं  हो रहा है जब यंहा बड़ी घटना होगी तब जनप्रतिनिधियों के नजर आयेगा तब तत्काल बनवा दिया जाएगा और रोड़ से दोनों तरफ ब्रेकर बनवा दिया जाएगा मैं सासन से समधित विभाग से निवेदन करती हूं कि इस गढ़े पल का समाधान तत्काल किया जाय जिससे बड़ी घटना होने से बच जाय

whatsapp group
Related news