Updates
  1. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  2. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  3. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  4. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  5. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
slider
slider

राजेश सिंह के बचाव में खुलकर सामने आये मंत्री टीएस सिंह देव,,,,,,,,सरगुजा महाराज ने कहा राजेश सिंह निर्दोष-जनभावना को देखते हुवे ओएसडी से हटाया गया

 

रायपुर-तबादला मामले में दुष्प्रचार का शिकार हुवे शिक्षा मंत्री के पूर्व ओएसडी राजेश सिंह के बचाव में अब सरगुजा महाराज भी खुलकर सामने आये हैं,टीएस सिंह देव ने राजेश सिंह को निर्दोष करार देते हुवे जनभावना का सम्मान किये जाने का बात कहा।

ज्ञात हो की गत दिनों निजी कारणों से शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने अपने ओएसडी राजेश सिंह को ओएसडी के पद से हटा उन्हें डायरेक्टेड में उप संचालक के पद पर पदस्थ किया है,उक्त आदेश जारी होने के बाद राजेश सिंह के विरोधियों के द्वारा दुष्प्रचार करते हुवे कई आरोपों की बौछार लगा उन्हें दोषी तक करार दे दिया,मिडिया ने भी उक्त आदेश को राजेश सिंह के विरोधियों की ताल में ताल ठोंकते हुवे तोड़ मरोड़ कर भ्रस्टाचार का आरोपी व ट्रांसफर मामले में गड़बड़ करने का खबर प्रकाशित किया,जिसके बाद न सिर्फ राजेश सिंह के विश्वसनीयता पर सवालिया निशान उठाया गया बल्कि उनके ईमानदारी पर भी ऊँगली उठने लगा।उक्त घटना के बाद राजेश सिंह के बचाव में या विरोध में मंत्री महोदय ने तो मुंह बंद रखा लेकिन राजेश सिंह के कार्यप्रणाली से जमीनी स्तर से वाकिफ सरगुजा महाराज व राज्य के दिग्गज मंत्री में शुमार टीएस सिंह देव ने चुप्पी तोड़ी और अम्बिकापुर में मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि राजेश सिंह निर्दोष हैं,उनकी ईमानदारी पर शक करना गलत है।राजेश सिंह पर लगाये जा रहे सभी आरोपी बेबुनियाद है,इस घटना क्रम में जनप्रतिनिधियों की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी थी,जिसे पूरा नहीं होने पर दोषारोपण राजेश सिंह पर किया जा रहा।जनप्रतिनिधियों के द्वारा हटाये जाने का पुरजोर मांग बीते कुछ दिनों से निरन्तर किया जा रहा था। जनभावना को देखते हुवे हटाने का कार्य किया गया है न की लगे आरोप पर।

whatsapp group
Related news