Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

विगत तीन वर्षों की भांति इस वर्ष भी के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज करेगा डांडिया एवं गरबा का आयोजन

news-details

अफ़सर अली

 

चिरमिरी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी  चिरिमिरी में के.बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन चंद्रकांत पटेल के द्वारा डांडिया एवं गरबा का आयोजन जनपद विद्यालय बड़ाबाजार में  3, 4 एवं 5 अक्टूबर को सायं 06:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक किया जा रहा है । इस कार्यक्रम का आयोजन विगत तीन वर्षों से के. बी. पटेल ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन चंद्रकांत पटेल जी के द्वारा किया जाता रहा है और यह कार्यक्रम सभी नगरवासियों के सहयोग से सफल भी होता रहा है।

ग्रुप ऑफ के. बी. पटेल आफ कालेज के प्रशासनिक अधिकारी विश्वजीत बारीक ने इस कार्यक्रम में सभी डांडिया ग्रुप एवं नगरवासी सादर आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम में ग्रुपिंग डांडिया एवं गरबा के बीच नगरवासियों का कॉमन  डांडिया गरबा एवं डांस का भी आयोजन किया जाएग । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विजेताओ के लिए कई आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है जिसमे प्रथम पुरस्कार 25000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 15000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 10000 रुपये है । इसके अलावा कई आकर्षक पुरस्कारो का आयोजन भी किया गया है।

whatsapp group
Related news