Updates
  1. बाजार मे उस समय अफरा तफरी मच गया जब एक बाज ने भंवर मधुमखी को मार दिया
  2. रायगढ़ लोकसभा प्रत्यासी राधेश्याम राठिया 22 अप्रैल को जशपुर विधानसभा के दौरे पर,जिला संयोजक ओमप्रकाश सिन्हा ने जारी किया दौरा कार्यक्रम,कहा मोदी की गारंटी पर जनता से मांगा जाएगा वोट
  3. जीवनदायनी तिवारी नाला के जीर्णोद्धार से दूर हो सकता है शहर में मंडराया गंभीर जल संकट,निदान हेतु जल संसाधन विभाग के 42.6 लाख रुपए का प्रस्ताव प्रशासन के पास लंबित,डीएमएफ मद से कार्य किए जाने प्रस्ताव पर मुहर की प्रतीक्षा
  4. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  5. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
slider
slider

सतीश जैन हो सकते हैं रायपुर महापौर के दमदार प्रत्यासी,,,साफ़ सुथरा छवि व मिलनसार प्रवृत्ति से जीत आसान

news-details

 

रायपुर - नगरनिगम रायपुर में महापौर चुनाव के लिए सभी राजनितिक दलों के द्वारा संभावित प्रत्यासियों का चयन प्रारम्भ किया जा रहा है,चयन के क्रम में प्रत्यासियों का छवि के साथ-साथ जीत का प्रबल संभावना भी देखा जा रहा।इस क्रम में अब तक कई नाम कांग्रेस के पास आये हैं जिसमें सतीश जैन के दावेदारी को सबसे अहम माना जा रहा है।श्री जैन की खासियत यह है की ये बडे आराम से किसी भी समय चौपाल में लोगों से मिल लेते हैं,तथा जन कार्यों के प्रति इनका रुझान मुकाम तक पहुंचाता है।बड़ी आसानी से हर किसी क लिये इनका मौजूदगी इनके महापौर चुनाव मे प्रत्यासी क दावेदारी पर बल देता है।

   ज्ञात हो की नगरीय निकाय चुनाव को अब मात्र चंद दिन ही शेष हैं,इस चुनाव में नगरनिगम रायपुर में महापौर पद के चुनाव के लिए सतीश जैन का नाम सामने आया है,मिलनसार प्रवृत्ति व साफ़ सुथरा छवि के कारण इनके दावेदारी को अहम् माना जा रहा है।सूत्रों का कहना है कि सतीश जैन ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है।श्री जैन वर्तमान में पार्षद हैं और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतने के बाद कांग्रेस का दामन थामा है।इतना ही नहीं इनकी पत्नी श्रीमती रानी सतीश जैन पत्नी कांग्रेस से पिछले कार्यकाल में पार्षद रह चुकी हैं।चुनाव में सफल रणनीतिकार के कारण ही इनकी गिनती धाकड़ नेताओं में की जाती है,इनका व इनकी पत्नी दोनों के 10 साल के सफल कार्यकाल के कारण ही इनकी दावेदारी महापौर चुनाव में कांग्रेस की तरफ से अहम् मानी जा रही है।

whatsapp group
Related news