Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

युवा मोर्चा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर और एसपी को सौपा ज्ञापन, विजय शर्मा के खिलाफ एफआईआर को वापस ले शासन-विकास केडिया

news-details

 

प्रशांत कुमार सिंह

 

रायगढ। भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ के द्वारा कांग्रेस सरकार के दबाव में पुलिस द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष विजय शर्मा समेत ग्यारह भाजपा कार्यकर्ताओं पर फर्जी FIR दर्ज करने के खिलाफ सोमवार 30 सितम्बर 2019 को भाजयुमो रायगढ़ के द्वारा   श्रीमान कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को  राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा आप सभी को ज्ञात होगा विगत 24 सितम्बर 2019 को कवर्धा के विकासखंड मुख्यालय पंडरिया में किसानों की समस्या को लेकर डेढ़ हजार किसान व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा माननीय श्री विजय शर्मा जी के नेतृत्व में  राज्यपाल महोदया जी के नाम ज्ञापन देने  SDM कार्यालय पहुँचे थे परन्तु SDM द्वारा ज्ञापन नही लिया गया, इस पर ज्ञापन की कॉपी वहीं जलाकर सभी वापस आ गए। ज्ञात हो कि सांकेतिक आंदोलन व ज्ञापन की जानकारी प्रशासन को पहले से दे दी गयी थी साथ ही थानेदार द्वारा FIR नही दर्ज करने पर स्थानीय तहसीलदार द्वारा रात्रि में 12:30 बजे स्वयं थाने में उपस्थित होकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष मा विजय शर्मा जी व अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं व किसानों के खिलाफ़ गैर जमानतीय धारा के साथ FIR दर्ज  किया गया है। इस तरह से एक दबाव बनाने का काम राज्य की  काँग्रेस सरकार कर रही है । जबकि इस आंदोलन में न ही किसी सरकारी संपत्ति की क्षति हुई है और न ही जानमाल का कोई नुकसान हुआ । 

जिसको लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा रायगढ़ के द्वारा भाजपा जिला महामंत्री गुरुविंदर घाई एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास केडिया एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश छपारिया के उपस्थिति में मंडल भाजपा महामंत्री शशिकान्त शर्मा,जिला महामंत्री भाजयूमो नरेश पंडा,सह संवाद प्रमुख सुरेन्द्र पाण्डे,जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा नरेश गोरख,कृश्णा केसरवानी,पार्षद संजीत राव,राजेंद्र ठाकुर,रंजीत सिंह राघवन,मनीष पालीवाल,प्रशान्त कुमार सिंह,शशिभूषण चौहान,मंडल अध्यक्ष भाजयुमो राजेश जाटवर,सूरज शर्मा और अतुल शर्मा,महामंत्री अनिल कटियार,विजय लक्ष्मी चौहान, मेघा जाटवर,बीना चौथा,किशन अग्रवाल,कमल मरार,संतोष चौहान, रजनी चौहान, नेहा देवांगन,मुक्कु यादव,गौरव गोयल,गौतम कशेरा,पुष्पा यादव,अविनाश,अर्जुन जाटवर,लक्ष्मण यादव,राजेश सिंह,रघु यादव,विजय चौहान,राहुल ठाकुर,राज अली,अभिलाष कछवाहा,खगेश देवांगन,शायम लाल साहू,अभिषेक नामदेव एवं युवामोर्चा,महिला मोर्चा, एवं समस्त मोर्चो के पदाधिकारी एवं नेतागण एवं कार्यकर्त्ता अधिक संख्या में उपस्थित हुए।

whatsapp group
Related news