Updates
  1. ईब नदी व्यपवर्तन योजना से लाभान्वित हो रहे किसान,8 ग्राम के लोगों को हो रहा सब्जी और धान की खेती करने में फायदा,जल संसाधन विभाग का दावा गर्मी में भी ईब नदी व्यपवर्तन योजना से 365.80 हेक्टेयर में हो रहा फसल का उत्पादन
  2. सुरजपुर भुरानीडांड से जशपुर दुलदुला लौट रही बाराती स्कार्पियो साहीडांड के पास महुआ पेड़ जा टकराई,,,सभी घायल
  3. रतलाम/आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कलेक्टर बाथम की बड़ी कार्रवाई,एक साथ 33 आरोपी जिला बदर
  4. अष्टप्रहरी अखंडकीर्तन महायज्ञ गरियादोहर में शामिल हुई विधायक गोमती साय,,,,, राम का नाम ही सुख शांति प्रदान करता है - गोमती साय
  5. जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ भाजपा का महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता : पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय सहित जशपुर विधायक ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रकाश डालते हुवे मोदी की गारंटी पूरा करने का बात कहा
slider
slider

एसईसीएल कर्मी रिटायरमेंट के बाद भी रह सकेंगे कालरी क्वार्टर में,

news-details

अफ़सर अली की रिपोर्ट

अब क्वार्टर खाली किये बिना ही होगा प्रोविडेंट फंड व ग्रेज्युटी का भुगतान

 विधायक डॉ. विनय की पहल पर एसईसीएल ने जारी किया आदेश

चिरमिरी। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल ने बिलासपुर एसईसीएल हेड क्वार्टर में सीएमडी एवं डीपी से मुलाकात कर कई मुद्दों पर बात की थी। उसी के फलस्वरूप आज उन्हें व कोयलांचल के कामगारों को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं।

ज्ञात हो कि चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से कोयलांचल क्ष्रेत्र में कार्यरत कामगारों का रिटायरमेंट के पश्चात ग्रेज्युटी फंड उनके मकान खाली ना करने तक रोका जाता था जिससे लोगों को मजबूरी में शहर छोड़ कर जाना पड़ रहा था।

जिस पर एसईसीएल द्वारा आदेश कर दिया गया है कि रिटायरमेंट पश्चात् किसी भी व्यक्ति का ग्रेज्युटी का पैसा मकान के कारण नहीं रोका जाएगा। जिससे कि चिरमिरी और आसपास के कोयलांचल में कार्यरत कोयला श्रमिक रिटायरमेंट के पश्चात भी शहर में रह सकेंगे । इससे इलाके के व्यापार और बसाहट मेंं कोई कमी नही आएगी।

   उपरोक्त संदर्भ में विधायक डॉ विनय जायसवाल से फोन पर चर्चा करते हुए बताया कि एसईसीएल से रिटायर होने पश्चात कामगार उन मकानों के न्यूनतम राशि जमा कर उसे खरीद सके व जीवनभर जब तक वह स्वयं चाहे रह सके इसकी व्यवस्था पर काम कर रहा हूँ । लगातार कोयलांचल की जनसंख्या कम हो रही हैं जो चिंता का विषय हैं इसे रोकना मेरी पहली प्राथमिकता हैं। आज के नए आदेश के बाद मुझे जरूर बल मिला है कि यहाँ की खदानों में कार्यरत कामगारों के भविष्य को मैं बेहतर कर सकूंगा।

whatsapp group
Related news