Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

6 माह से खराब पड़े कंप्यूटरों को ठीक न करने पर छात्रों में रोष

 

श्रीनगर -एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के बिड़ला परिसर में कम्प्यूटर सांइस की लैब में विगत छह माह से खराब पड़े कंप्यूटरों को ठीक न करने पर छात्रसंघ पदाधिकारियों ने विवि प्रशासन के खिलाफ रोष जाहिर किया। विवि के एक हाल में चल रही बैठक में पहुंचकर छात्रों ने कुलपति से वार्ता कर रोष प्रकट किया, कि छात्रों से जुड़ी समस्याएं विभागीय स्तर से ठीक नहीं हो पा रही हैं। जिस कारण छात्रों को लगातार अपनी समस्याओं को लेकर विवि के अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। गढ़वाल विवि के छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत के नेतृत्व में कुलपति से मिले छात्रों ने कहा कि विगत कई दिनों से शिक्षकों की तैनाती न होने के कारण कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं नहीं चल रही है। अध्यक्ष अंकित रावत ने कुलपति को अवगत कराया कि कंप्यूटर साइंस की कक्षाएं न चलने के पीछे गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति न होना है। उन्होंने कहा कि गेस्ट फैकल्टी न होने के कारण कक्षाएं नहीं चल रही हैं। जबकि कुछ दिनों बाद छात्रों की सेशनल परीक्षा होनी सुनिश्चित है। रावत ने कहा कि कंप्यूटर भी खराब पड़े है। इस संदर्भ में विवि प्रशासन को विभाग द्वारा छह माह पहले बता दिया गया, किंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा छात्रों की समस्याओं के प्रति गंभीर नहीं है, जिस कारण छात्रों को अपनी समस्याओं को लेकर विवि के अधिकारियों के पास आना पड़ रहा है। उन्होंने विवि की कुलपति से जल्द छात्रों की मांगों पर हल करने की मांग की। छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत एवं महासचिव प्रदीप रावत ने कहा कि विवि की कुलपति ने उपरोक्त समस्या के संदर्भ में जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस मौके पर अर्चना, मोनिका, प्रीती, दीक्षा, निवेदिता, सुमन, प्रिया, साक्षी, आदित्य, धीरज, अलमोल भंडारी, आशीष राणा आदि छात्र मौजूद थे।

 

whatsapp group
Related news