Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

हिन्दू सेना गौ रक्षक दल चिरिमिरी ने नगर की सड़कों में घूम रहे आवारा पशुओ की समस्या को लेकर निगम के आयुक्त को दिया ज्ञापन

news-details

अफ़सर अली

चिरमिरी । हिन्दू सेना गौ रक्षक दल चिरिमिरी  के अध्यक्ष संतोष देवांगन ने आये दिन सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं से आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों को लेकर नगर पालिक निगम चिरिमिरी के आयुक्त को ज्ञापन दिया । 

       ज्ञापन के संदर्भ में जानकारी देते हुए हिन्दू सेना गौ रक्षक दल चिरमिरी के अध्यक्ष संतोष देवांगन ने कहा कि चिरिमिरी नगर पालिक निगम की उदासीनता के कारण क्षेत्रों के पशुपालक जब तक गाय दूध देती है तब तक ही उसे देखते भालते है । जहां दूध देना बन्द किया या पशु बीमार हुआ, पशु मालिक उसे आवारा पशु की तरह छोड़ देता है । वही नगर निगम चिरिमिरी ने आज तक कोई गाइडलाइन नही बनाई है जिसका नतीजा यह होता है कि जिन गौ माता को सनातन धर्म मे पूज्यनीय मानते है वही सडकों पर बड़ी बड़ी गाड़ियों से दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़को के किनारे तड़प तड़प के प्राण त्याग देते है । इतना ही नही गाय भैसों को सड़क पर रात में जमावड़ा लगे रहता है । जिसके कारण कई बार मोटरसाइकिल सवार भी दुर्घटना के शिकार हो गए किन्तु स्थानीय प्रशासन इस पर आज तक कोई सख्त कार्यवाही नही किया । वही हिन्दू सेना गौ रक्षक दल चिरिमिरी के अध्यक्ष सन्तोष देवांगन ने बताया कि कई बार आवेदन और शिकायत स्थानीय शासन प्रशासन को दिया गया किन्तु कोई कार्यवाही नही किया गया हिन्दू सेना गौ रक्षक दल का ज्ञापन देने आई  पदाधिकारी श्रीमती संजू रवि ने बताया कि यदि इस बार कार्यवाही नही हुई तो सम्पूर्ण हिन्दू गौ रक्षक दल और हिन्दू सेना के पुरुष महिला सभी सड़को पर बिचरण करते  पशुओं को नगर पालिक निगम चिरिमिरी परिसर के अंदर लाकर बांध देंगे । इसके लिये पूरी रणनिति बनाई जा रही है । ज्ञापन देने आए गौ रक्षक दल चिरिमिरी के सूरज देवांगन के साथ गौ रक्षक दल चिरिमिरी के उपाध्यक्ष के साथ राज कुमार, आकाश आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

whatsapp group
Related news