slider
slider

हजारों की संख्या में पाठ क्षेत्र के ग्रामीण होंगे आज लामबंद,,,,,साथ ही पूर्व मंत्री गणेश राम भगत भी गरजेंगे बाक्साइड खनन के विरोध में

news-details

राकेश गुप्ता(संवाददाता)

बगीचा में एक बार फिर होगा जनांदोलन

बगीचा (सन्ना):-जशपुर जिले के पाठ क्षेत्र में बाक्साइड खनन की ओर सरकार के बढ़ते कदम को रोकने और उसके विरोध में अब प्रदेश के दिग्गज आदिवासी नेता खुद खड़े हो चुके हैं।और जशपुर का सियासत हमेशा बाक्साइड को लेकर गर्माते रहती है।वहीं आपको बता दें की जशपुर जिले के बगीचा में आज दिनांक 28/09 मंगलवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता गणेश राम भगत के नेतृत्व में विशाल जनांदोलन रैली बुलाया गया है ।जिसमें बाक्साइड खनन का विरोध होना है वहीं इसकी जानकारी देते हुए जनजाति सुरक्षा मंच के जिला उपाध्यक्ष चंद्रदेव ग्वाल ने बताया की आज बगीचा में पुरे पाठ क्षेत्र के ग्रामीणों का जुटना 12 बजे से ही बगीचा के हाई स्कुल मैदान में शुरू हो जायेगा।और पूर्व मंत्री के पहुँचते ही वहां के पाठ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ रैली निकाल ली जायेगी और रैली बस स्टैंड होते बाजार डाँड़ में जा कर सभा में तब्दील हो जायेगी,कार्यक्रम में रुझान देखते हुए यहाँ हजारों की संख्या में पाठ के ग्रामीणों की सामिल होने की सम्भावनाएँ है।

वहीं आपको बता दें की इस रैली का नेतृत्व खुद छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और दिग्गज आदिवासी नेता गणेश राम भगत कर रहे हैं ,और जशपुर प्राकृतिक सौंदर्य से भरा परा हैं जहाँ पर्यटन की भी बहुत सम्भावनाएँ पर सरकार द्वारा इस पाठ क्षेत्र के सुंदरता को उजाड़ने की और पाठ की पर्यावरण को नस्ट करने की रूप रेखा भी तैयार कर ली गयी है और यहाँ बाक्साइड खनन की प्रक्रिया भी सुरु करने सरकार काम कर रही है।ये विवाद तब से गति पकड़ लिया जब प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत बाक्साइड खनन की ओर अपना रुझान दिखाते बयान दिया।

whatsapp group
Related news