Updates
  1. अजीबो गरीब दुर्घटना यहाँ थोक मे एक साथ बस,ट्रेलर,ट्रक,407 और स्कार्पियो का हुआ एक्सीडेंट,बाल बाल बचे चालक
  2. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के बीच जारी हुवा एक के बाद एक लगातार दो नियुक्ति आदेश,आईएएस चंदन कुमार को मिला आयुक्त चिकित्सा शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार साथ ही अधिष्ठाता डॉ.यू.एस. पैकरा को मिला संचालक,चिकित्सा शिक्षा छत्तीसगढ़ का अतिरिक्त प्रभार
  3. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परीक्षाओं की तिथियों में संशोधन
  4. सीएम विष्णु देव साय ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कांग्रेस के नेताओं ने बदजुबानी की कर दी पराकाष्ठा पार हारने के बाद ही कांग्रेसियों को आता है ईवीएम याद,कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं, उसकी दुर्गति तय
  5. ओडिशा पहुंच सीएम विष्णुदेव साय ने ली दो जनसभाएं : सीएम ने कहा ओडिशा के लोगों को है पीएम मोदी पर भरोसा प्रदेश में भी बनेगी भाजपा सरकार,नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश आर्थिक महाशक्ति, विश्वगुरु और विश्वमित्र बन सकता है
slider
slider

काव्य कलश: ऐ मेरी जाने गज़ल बेश़क तूं मुझसे प्यार ना कर।

news-details

ऐ मेरी जाने गज़ल बेश़क तूं मुझसे प्यार ना कर।

प्यार सच्चा है मेरा जानम इस बात से इंकार ना कर।।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....

तुमसा जहां में कोई हमको नहीं है प्यारा।

तेरे बगैर ज़न्नत हमको नहीं गवांरा ।।

इस तरह बेरुखी मेरी सरकार न कर।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....

दोनों जहां लुटा कर तुमसे प्यार कर रहे हैं ।

तेरी खुशी की खा़तिर जां निसा़र कर रहे हैं।।

मेरी चाहत को इतना रुसवा मेरे दिलदार ना कर।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....

मेरा प्यार है हक़ीकत एक रोज़ मैं बता दूंगा।

मैं तो ख़ुदा के घर से तेरी रूह को चुरा लूंगा।।

दिल ना चाहे तो इस हक़ीकत पर एतबार ना कर ।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....

ए मेरे दिल तेरी ख़ातिर कोई महफिल ही नहीं।

कोई समझेगा तुझे ऐसा कहीं दिल ही नहीं ।।

किसी खुशी का जमाने में इंतजार ना कर।

ऐ मेरी जाने गज़ल.....


जगजीत सिंह "बेबस" चिरमिरी कोरिया छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 73543 02509

whatsapp group
Related news