Updates
  1. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  2. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  3. स्वीप प्रोग्राम के तहत के. बी. पटेल कॉलेज की रासेयों इकाई ने निकाली जागरूकता रैली एवं किया मेहँदी प्रतियोगिता का आयोजन
  4. महावीर स्वामी के जन्म महोत्सव पर हल्दीबाड़ी में स्कूली बच्चों ने किया स्वामी जी के उपदेशों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम
  5. नाबालिग को गर्भवती करने एवं उसकी हत्या करने के अभियुक्त दीपक गुप्ता को कोतबा पुलिस ने किया गिरफ्तार,,आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 376(2)(ढ) भा.द.सं. एवं 6 पाॅक्सो एक्ट का अपराध दर्ज
slider
slider

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन (सीटू) का तृतीय वार्षिक सम्मेलन चिरमिरी में सम्पन्न

news-details

 

 

सम्मेलन नई कार्यकरिणी का किया गया गठन

चिरमिरी । आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन रायपुर छत्तीसगढ़ के तवत्वधान में 22 सितम्बर को तृतीय वार्षिक सम्मेलन चिरमिरी में  सम्पन्न हुआ जिसमे चिरमिरी परियोजना के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित हुए । बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी इकाई को भंग किया गया तथा नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया । पुराने कार्यकारणी के पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी और संघ को विचारधाराओ पर चलने की बात कही। जिले से आये संघ के पदाधिकारियों के समक्ष चुनाव प्रक्रिया को सम्पन कराया गया । सभी नए पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई कि संघ के प्रति निष्ठा और अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने मंच के माध्यम से अपने  अपने विचार व्यक्त किए व संघ को नई ऊंचाई तक ले जाने की बात कही। इस तृतीय वार्षिक सम्मेलन में चयनित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी का विस्तार निम्नप्रकार से हैं --

 

परियोजना स्तरीय पदाधिकारी--

(1) अध्यक्ष - श्यामकली 

(2) उपाध्यक्ष - संगीता यादव

(3) सचिव - मुमताज

(4) सहसचिव - मैमून निशा

(5) कोषाध्यक्ष - डाली जॉन

 

सेक्टर स्तरीय पदाधिकारी --

(1) अध्यक्ष - आभा सिंह

(2) उपाध्यक्ष - अंजू पैकरा

(3) कोषाध्यक्ष - वर्षा रानी

 

बड़ाबाजार सेक्टर स्तरीय पदाधिकारी -

(1)अध्यक्ष - कामना श्रीवास्तव

(2) सचिव - श्रीति दास

(3)कोषाध्यक्ष - रूना

 

हल्दीबाड़ी सेक्टर स्तरीय पदाधिकारी- 

(1) अध्यक्ष - सिमा नामदेव

(2) सचिव - सिमा मांझी

(3) कोषाध्यक्ष - राजकुमारी

 

आपको बता दें कि तृतीय सम्मेलन में आगनवाड़ी कार्यकर्ता  सहायिका यूनियन सीटू के राज्य अध्यक्ष गजेंद्र झा, मोहंती डोंगरे उपस्थित हुए । कार्यक्रम में पूर्व परियोजना सचिव लाली प्रजापति ने परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत की और पूर्व कोषाध्यक्ष अंजू पाल के द्वारा अपने कार्यकाल के आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।

whatsapp group
Related news