Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

यहाँ ऐसे आयोजित हुआ मेला,,,,,और मेला में ऐसे चला जागरूकता अभियान,,, विस्तार से जानने के लिए पढ़ें-आज का दिन

news-details

पोषण अभियान माह के अंतर्गत सन्ना परियोजना में मनाया पोषण मेला

 

सन्ना:-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पोषण अभियान माह के अंतर्गत सन्ना परियोजना में समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अधिकारीयों ने पोषण मेला परियोजना कार्यालय सन्ना में मनाया और वहीं इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में क्षेत्र के जनपद सदस्य राजकुमार गुप्ता को आमंत्रित किया गया वहीं जशपुर जिले के सन्ना परियोजना अंतर्गत कुपोषण को दूर करने लगातार केंद्रीय और राज्य के अभियान को जोरों शोरों से चलाया जा रहा है।

 इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि राजकुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की आज पूरा देश कुपोषण से लड़ रहा है वहीं सन्ना जैसे परियोजना में केंद्रीय और राज्य सरकार की योजना को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है और इसे अच्छे ढँक से संचालित किया जाना चाहिए वहीं श्री गुप्ता ने बताया की कुपोषण के विरुद्ध केंद्र सरकार ने सुपोषण हेतु योजना बना कर गर्भवती माताओं धात्री माताओं के लिए पौष्टिक आहार एवं कुपोषित बच्चों की इलाज व्यवस्था वाकई देश के अंदर शिशु मृत्यु दर में कमी लाई है।वहीं इस पोषण मेला में सामिल परियोजना अधिकारी ने सम्बोधित करते हुये बताया की कुपोषित बच्चों के लिए लगातार हमारे द्वारा संघर्ष करते हुए कुपोषण को समाप्त करने की मुहीम चल रही है और बहुत जल्द ही कुपोषितों बच्चों की संख्या कम कर ली जायेगी।वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी नाशिहत देते हुए परियोजना अधिकारी ने कहा की सारे कार्यकर्ता सही तरीके से काम करें।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल थे।

whatsapp group
Related news