slider
slider

भूखों को खाना खिलाएगा लायनेस क्लब : सुधा

कोरबा - लायनेस 3233 सी की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट सुधा साव गुप्ता एवं कोरबा एरिया आफिसर सुमन सोनी ने  प्रेस क्लब तिलक भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि इस बार लायनेस क्लब को पंाच प्रोजेक्ट पर काम करना है। भूखों को खाना खिलाना, पर्यावरण संरक्षण, मधुमेह, कैंसर के प्रति जागरूकता तथा नेत्र दान के प्रति आम जन को प्रोत्साहित करने का काम शामिल है। सुधा साव ने बताया कि वर्तमान में पहले की तहत भुखमरी की समस्या नहीं है लेकिन प्राकृतिक आपदा एवं शारीरिक असक्षम व्यक्तियों के लिए यह समस्या अब भी बनी हुई है। ऐसे प्रभावित लोगों को लायनेस क्लब भोजन उपलब्ध कराएगा। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह प्रयास किया जाएगा। इसी तरह पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। रोपे गए पौधों के संरक्षण की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाग दौड़ भरी जिंदगी एवं अनियमित खान-पान से लोगों में मधुमेह व कैंसर की बीमारी बढ़ी है जिसके प्रति आमजनों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लायनेस क्लब शुरूआत से नेत्र जांच शिविर लगाती रही है, अब नेत्र दान को लेकर क्लब लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करने का प्रयास कर रही है। पत्रवार्ता में लायनस व लायनेस क्लब के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

whatsapp group
Related news