Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

संकल्प में बच्चों का जन्मदिन मनाया गया,छात्रावास में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा का वातावरण मिलता है - कलेक्टर

news-details

जशपुर-विद्यार्थियों को छात्रावास में रहकर अध्ययन करने पर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा का वातावरण मिलता है। क्योंकि सभी विद्यार्थियों को अनुकूल  माहौल मिलता है। 

उक्त विचार जिला कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में विद्यार्थियों के सामुहिक जन्मदिन कार्यक्रम  के अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि संकल्प शिक्षण संस्थान के बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बल पर पूरे प्रदेश में अपनी अलग पहचान कायम की है। संस्थान में अध्ययनरत बच्चे जिले के  आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से यहां अध्ययन करने आते है और जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पूर्णतः निःशुल्क समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। आज इस संस्थान के बच्चे आई.आई.टी., एन.आई.टी., चिकित्सा महाविद्यालयों में अध्ययनरत है जो कि गौरव की बात है। प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में बच्चों का स्थान प्राप्त करना यह दर्शाता है कि यहां के शिक्षकों द्वारा पूरी लगनता व मेहनत से शिक्षण कार्य संपादित किया जाता है। इस अवसर पर श्री क्षीरसागर ने माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मिलने वाले सम्मान की भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संकल्प के विद्यार्थियों से कहा कि आप लोगो को बोर्ड परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है अतः मन लगाकर पूरी मेहनत से अध्ययन करे और विषय वस्तु की समझ में किसी भी प्रकार की शंका होने पर अपने गुरूजनों से समाधान प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिले स्तर से भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम में संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विनोद गुप्ता ने संकल्प की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कलेक्टर ने संकल्प के विद्यार्थियों के जन्मदिन कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों को केक खिलाया, बच्चों ने भी  कलेक्टर, सी.ईओ. जिला पंचायत, अतिरिक्त कलेक्टर को केक खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एस. मंडावी, अतिरिक्त कलेक्टर आई.एल. ठाकुर, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा, शिक्षक ज्योति श्रीवास्तव, ममता सिन्हा, दिलीप सिंह, आश्विनी सिंह, मनीषा भगत, गजेन्द्र साहु, शांति कुजूर, प्रमोद यादव, विशाल पाण्डे, अभिषेक सहित समस्त विद्यार्थी उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news