Updates
  1. महिला से फोन-पे के माध्यम से जबरन रकम ट्रांसफर कराने, मोबाईल लूटने व छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
  2. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने एसडीएम ने थाना प्रभारी को दिया निर्देश : आचार संहिता का उल्लंघन करने सहित सक्षम अधिकारी से अनुमति प्राप्त किए बगैर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी करने मामले में भी कार्यवाही के निर्देश
  3. स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली:लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक, स्लोगन के माध्यम से ग्रामीणों को वोट का बताया महत्व
  4. मनोनयन/अखिल भारत हिन्दू महासभा ने योगेश मराठा को बनाया इंदौर जिला अध्यक्ष
  5. भाजपा के दिग्गज नेताओं को होगा, जिला मुख्यालय मे एक दिवसीय आगमन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री कार्यकर्ताओ से होंगे रूबरू, लोकसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा,
slider
slider

लोखंडी में संकुल स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

 

बीडीसी, बीईओ ने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया

 

      शनिवार को जशपुर विकासखंड के लोखंडी संकुल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्राथमिक स्तर पर 12 प्राथमिक शालाओं के 108 और पूर्व मध्यमिड शाला के 54 प्रतिभागियों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को बीडीसी, बीईओ एम जेड यू सिद्दीकी और बी आर सी अजय चौबे ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बीईओ श्री सिद्दीकी ने कहा कि सभी शिक्षक बेहतर शिक्षण कार्य के साथ अन्य गतिविधियों का भी नियमित आयोजन करें। इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सकेगा।

       प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक शाला अमेराटोली की कुमारी देवकी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अमेराटोली के ही छात्र राजकिशन सिंह को द्वितीय स्थान और प्राथमिक शाला मुड़ाटोली के  दिनेश राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही पूर्व माध्यमिक स्तर पर मिडिल स्कूल बस्ता के अनुज राम को प्रथम स्थान, मिडिल स्कूल अमेराटोली की कुमारी रितिक शिखर को द्वितीय और मिडिल स्कूल बस्ता के नौशाद खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कार्यक्रम का संचालन गोविंद मिश्रा द्वारा किया गया। संकुल समन्वयक अर्जुन राम, यशवंत कश्यप, खीरमोहन पटेल सहित संकुल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

whatsapp group
Related news