Updates
  1. डीएफओ की पहल पर जिला प्रशासन ने उठाया महत्वपूर्ण कदम : मधुमक्खी के डंक से जनजीवन को सुरक्षित रखने बनाई गई रूपरेखा, स्थानीय अवकाश को देखते हुए छत्तों को हटाने बनी रणनीति
  2. उप अभियंता जल संसाधन विभाग पर लगा गंभीर आरोप,कार्यालयीन दस्तावेजो को प्रकाशित कर कार्यालयीन गोपनीयता को भंग करने सहित कई गंभीर आरोप लगा कार्यपालन अभियंता ने जारी किया पत्र,,,,विस्तार से जानने पढ़ें पूरी खबर
  3. अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग को आर्डिनेशन काउंसिल ने गोदरीपारा में मनाया बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्मदिवस
  4. कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन,रामनवमी एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह होने की है संभावना
  5. चुनाव प्रचार के दौरान ट्रेक्टर चलाते नजर आए स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
slider
slider

नव संकल्प जशपुर के भवन विस्तारीकरण के लिए कलेक्टर ने किया निरीक्षण

news-details

जशपुर - जिला प्रशासन द्वारा डी एम एफ मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में  पढाई के उपरांत शासकीय सेवाओं के लिए तैयारी कराई जाती है। संस्थान में जिले के पात्र प्रतिभागियों के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी विषय विशेषज्ञों द्वारा कराई जाती है। वर्तमान में छत्तीसगढ पी एस सी प्रारम्भिक 2019 की तैयारी विगत माह अगस्त से आरम्भ है।साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में  इंग्लिश  , सेना की विभिन्न भर्ती रैली सहित विविध कोचिंग  की तैयारी कराई जा रही है,जिसके आवासीय व्यवस्था एवं क्लासरूम की आवश्यक्ता को देखते हुए, जिले के कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के द्वारा राम भजन राय एन ई एस महाविद्यालय जशपुर में नवीन छात्रावास भवन का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया, साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों को 3 से 4 दिवस के भीतर विद्युत मरमम्त के कार्य,सेनिटरी फीटिंग एवं पाइप लाइन फीटिंग के कार्य , साथ ही भवन में अन्य आवश्यक कार्य के निर्देश दिए गए,ताकि नव संकल्प संस्थान में आयोजित होने वाले वायु सेना भर्ती रैली,थल सेना सहित विभिन्न भर्ती रैली में जिले के प्रतिभागियों को निःशुल्क आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके,वर्तमान में एन ई एस महाविद्यालय परिसर में स्थित नव संकल्प संस्थान में भी आवश्यक भवन मरम्मत के निर्देश समक्ष में उपस्थित ई ई आर ई एस पी एच ई विभाग के अधिकारी को  निरिक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर, ए डी एम आई एल ठाकुर,एस डी एम जशपुर,ईई आर ई एस ,एस डी ओ पी एच ई,प्राचार्य डॉ विजय रक्षित , प्राचार्य , विनोद गुप्ता ,संजीव शर्मा ,सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

whatsapp group
Related news