Updates
  1. चिरमिरी पुलिस ने किया बिना नम्बर स्कूटी में अवैध मादक गांजा का परिवहन करते गांजा विक्रेता को गेल्हापानी से गिरफ्तार
  2. चिलचिलाती धुप में विधायक गोमती भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम के साथ निकली सड़क पर ,मांगे वोट
  3. निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने पर पत्थलगांव के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनीराम भगत निलंबित : जशपुर कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने किया बड़ा कार्यवाही,भगत का उक्त कृत्यउदासीनता एवं लापरवाही का द्योतक तथा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 03 के विपरीत
  4. कोरबा संसदीय निर्वाचन में 27 अभ्यर्थी मैदान में, 7 मई को सुबह 7 से शाम 6 तक होगी मतदान, मतदान दलों को दिया जाएगा ओ.आर.एस. पैकेट...
  5. बांस के डंडे से पत्नी के सर में मारकर हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
slider
slider

ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकने छात्राओं को दी गई जॉनकारी

news-details

 

 

जशपुरनगर। ह्यूमन ट्रेफिकिंग व साइबर क्राइम एवं बच्चों के बीच होने वाले अपराधों के  संबंध में छात्राओं को जागरूक किए जाने के लिए महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जशपुर में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। साक्षरता शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जशपुर मनीष कुमार दुबे, व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो कुमारी कामिनी वर्मा एवं वैभव धृतलहरे कार्यक्रम में उपस्थित थे। मनीष कुमार दुबे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने छात्राओं को बताया कि इस जिले एवं पड़ोसी राज्य के जिलों में गरीब बच्चों को अच्छा काम दिलाने एवं पढ़ाने के नाम पर उनके माता-पिता को बहला फुसलाकर ऐजेंसियों के माध्यम से महानगरों दिल्ली, कोलकत्ता आदि शहरों में भेजा जाता है। उन्हें घरों तथा खतरनाक उद्योगो एवं अन्ये अवैध कार्यों के लिए लगाया जाता है। बच्चों को ऐसे व्यक्तियों से सतर्क रहने के लिए उन्होंने बताया। बच्चों में सोशल मीडिया के प्रति बढ़ते लगाव के कारण सोशल मीडिया के दुष्पपरिणामों से सचेत रहने के बारे में भी बताया गया। कुमारी कामिनी वर्मा न्यायाधीश ने रैंगिंग के अपराध के बारे में एवं बच्चों के बीच एवं बालन यौन शोषण के अपराधों से जागरूक करने जॉनकारी दी व संबंधित कानून के बारे में बताया। वैभव धृतलहरे न्यायाधीश ने मोटर व्हीकल एक्ट की जानकारी दी।

 

whatsapp group
Related news