सरल सहज स्वभाव के धनी मनोज नायक हमेशा जनहित मे उद्धार करने वाला बीडीसी क्षेत्र क्रमांक 21 से कर रहे हैँ दावेदारी क्या है खासियत पढ़ें पुरी खबर

साहीडांड - इन दिनों त्री स्तरीय चुनाव का महौल गरम होते जा रहा है लोग आरक्षण के हिसाब से क्षेत्र चयन कर रहे हैँ।इसी तारततम्य् मे बगीचा ब्लाक के क्षेत्र क्रमांक 21 से रनपुर पंचायत के पूर्व उप सरपंच प्रबल दावेदार हैँ।साथ ही जीत पक्की मानी जा रही है।
मनोज नायक क्षेत्र के मुलभुत विकास मे अहम योगदान देने के साथ,सरल सहज स्वभाव के धनी,मृदु भाषी और मिलनसर होने के चलते क्षेत्र मे पकड़ मजबूत है।मनोज नायक पांच साल तक निर्विवाद उपसरपंच का निर्वहन करते हुए हर क्षेत्र मे निःस्वार्थ भाव से जन सहयोग किया है।वहीं क्षेत्र मे लोगों के दिलों मे राज करने वाले मनोज नायक के क्षेत्र मे बीडीसी लड़ने की बात सुनते ही ग्रामीणों मे खुशी का लहर है।