अनूपपुर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन का जन जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

एशोसिएशन के प्रदेश प्रभारी राकेश महोत एवं एमसीबी जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय को शाल व श्रीफल देकर किया गया सम्मानित
चिरमिरी । बीते रविवार को अनूपपुर के धनश्री पैलेस में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ऐशोसिएशन का जन जागरूकता अभियान एवं शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. एस. तोमर शामिल हुए ।
इस कार्यक्रम में आगामी 10 दिसंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के बारे में विस्तार से बताया गया तथा छत्तीसगढ़ के प्रदेश संगठन सचिव के साथ ही अनूपपुर जिले के नए सदस्यों को शपथ दिलाया गया ।
कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ऐशोसिएशन के छत्तीसगढ़ प्रभारी राकेश महोत एवं एमसीबी जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय जी को स्मृति चिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम में अनूपपुर अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष के साथ संगठन के छत्तीसगढ़ प्रभारी राकेश महोत, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजबिहारी पंडित, प्रदेश संगठन सचिव सुधाकर महाराणा, एमसीबी जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय के साथ एशोशियशन के अनूपपुर जिले के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार ऐसोसिएशन के अनूपपुर जिला अध्यक्ष एस. एल. पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।