स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मतदान दिवस में भी रहे सक्रिय, वार्ड के लगभग बूथ सेंटर में बैठ लिया मतदान का जायजा...

चिरमिरी . एमसीबी जिले के एक नगर पालिक निगम, एक नगर पालिका और चार नगर पंचायत के मेयर, अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए जनता ने जनादेश दिया। सुबह 08 बजे से शुरू हुआ मतदान का पर्व शाम 05 बजे थमा। बड़ी संख्या में मतदाताओं की उपस्थिति और महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा।
इस नगरीय निकाय 2025 के चुनावी पर्व में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होने के बाद से लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे स्थानीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मतदान के दिन भी सुबह से ही वार्ड के सभी पोलिंग सेंटरों में अपना दौरा बनाए रखे।
इस दौरान आम जनता से मुलाकात के साथ साथ चुनावी जंग में शामिल प्रत्याशियों से बात की और कुछ देर सेंटर में बैठकर जनता का नब्ज भी टटोला।
चिरमिरी के हल्दीबाड़ी बूथ सेंटर में मीडिया से रूबरू हुए मंत्री ने कहा कि चिरमिरी सदैव से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रहा है और जनता ने डबल इंजन की सरकार बनाई है। भाजपा ने इस विधानसभा को सरकार में मंत्री दिया है इसलिए लोगों को बड़ी उम्मीदें है, बड़ा उत्साह है विकास को लेकर, सौंदर्यीकरण को लेकर । और यही कारण है कि आज भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पूरा चिरमिरी शहर है। भाजपा का मेयर प्रत्याशी राम नरेश राय और 40 वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रचंड मत से विजय होंगे।
श्री जायसवाल ने प्रतिष्ठा दाव पर लगने के मामले में कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब चुनाव लड़ती है तो उसके एक एक कार्यकर्ता और पार्टी की प्रतिष्ठा दाव पर रहती है और एक कार्यकर्ता होने के नाते मेरी भी प्रतिष्ठा दाव पर लगी थी । इसलिए आप देख भी रहे होगे कि चिरमिरी डबल इंजन को पुश करने के लिए ट्रिपल इंजन के पक्ष में जनता जनार्दन मतदान कर रही है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत सहित वार्ड में भाजपा प्रत्याशी जीत का स्वाद चखेंगे।