बगीचा मंडल अध्यक्ष बनने पर हरिश कुमार आरिक का बस स्टेण्ड मे हुआ जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं मे खुशी का महौल

बगीचा - भारतीय जनता पार्टी के मंडल बगीचा मे हरिश कुमार आरिक को मंडल अध्यक्ष बनाये जाने पर सभी मोर्चों के कार्यकर्ता,शक्ति के सभी पदाधिकारी मंडल के पदाधिकारी सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बस स्टेण्ड मे जोरदार स्वागत किया।मंडल के पूर्व एवं वरिष्ठ कार्यकताओं ने हरिश कुमार आरिक को फुल मलाओं से लाद दिया तो कार्यकर्ताओं मे इतना जोश था की जयकारा और फटाकों से पुरा बस स्टेण्ड गुंजायमान हो गया।कार्यकर्ताओं ने खुशी मे सभों का मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।हरिश कुमार आरिक के पार्टी के प्रति कर्मठ और समर्पित भाव से काम करने का चर्चा हर कार्यकर्ताओं के जेहन मे लग रहा था।सरल एवं शांत स्वभाव,मृदुभाशी और ईमानदारी के धनी हरिश कुमार आरिक ने सभी कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर कार्य करने एवं पार्टी के संघठन को सभों के प्रयास से और मजबूत करने और जिम्मेदारी का निर्वहन पारदर्शी से करने का बात कहा।पूर्व मंडल अध्यक्ष रामसालोने मिश्रा ने भी गले लगाकर बधाई एवं शुभकामनायें दिये।स्वागत समारोह मे सम्मिलित सभी कार्यकर्ताओं का नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष ने हरिश कुमार आरिक ने सबका तहेदिल से आभार व्यक्त किया।