पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चिरमिरी में चल रहे अवैध कारोबार के विरुद्ध एसपी के नाम चिरमिरी पुलिस को सौंपा ज्ञापन

पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस ने चिरमिरी में चल रहे अवैध कारोबार के विरुद्ध एसपी के नाम चिरमिरी पुलिस को सौंपा ज्ञापन

अवैध कारोबारियों पर की कार्यवाही की मांग, कार्यवाही नहीं होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

चिरमिरी । पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने चिरमिरी में चल रहे अवैध कारोबार के विरुद्ध चिरमिरी थाने जाकर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा है ।

ज्ञापन में अवैध कारोबारियों पर जल्द ठोस कार्यवाही की मांग की गई है तथा कार्यवाही नहीं होने पर कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है ।

       अपने ज्ञापन में कांग्रेस ने कहा है कि हमारे शहर चिरमिरी में इन दिनों बेखौफ रूप से गली मोहल्ले में स्प्रिटयुक्त कच्ची शराव की विक्री, शासकीय शराब दुकानों में मिलावट और अवैध कोयला उत्खनन की समस्या बहुत गंभीर हो गई है।

     शहर के विभिन्न गली, मोहल्लों में आसानी से उपलब्ध होने वाले स्प्रिट मिला कच्ची शराब पीने से लोग बीमार भी हो रहे हैं। विशेषकर स्कूल के छोटे बच्चे भी घर से 10-20 रुपये चुरा कर घर या खुद के नए कपड़े जैसे समान बेच कर शराब पीने लगे हैं, जो एक बड़ी समस्या है।

     ऐसे ही शासकीय दुकानों में भी मिलावटी शराब बिक रही है और कोई रोकटोक नहीं है। चर्चा तो ऐसी होती है कि शराब दुकानों में श्रमिक सप्लाई करने वाली एजेंसी के मैनेजर और आबकारी विभाग के संयुक्त सहमति से शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारी ही मिलावट कर अतिरिक्त राशि एकत्रित कर बंदरबाट करते हैं।

     कांग्रेस की मांगों में से प्रमुख

कच्ची शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई, गांजा एवं नशीले इंजेक्शन्स की हो रहे बिक्री पर रोक, शासकीय शराब दुकानों में मिलावट की जांच और दोषियों के खिलाफ आबकारी विभाग के खानापूर्ति के बजाय प्रभावी कार्रवाई,अवैध कोयला उत्खनन पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम,सट्टा पट्टी पर रोक लगाना है ।

     कांग्रेस ने ज्ञापन में आगे कहा है कि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्काल उचित कार्रवाई की जाए।शहरवासी इन समस्याओं से काफी परेशान हैं। इस सम्बन्ध में विनम्रतापूर्वक हम आपसे कहना चाहते है कि यदि हमारी मांगों को अनदेखा किया गया तो हमें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पडेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी ।

       ज्ञापन में कांग्रेस ने आगे कहा है कि शहर में ये सब हो रहा है. इसका सीधा मतलब यही है कि स्थानीय स्तर की प्रशासनिक व्यवस्था इन अवैध कारोबार को या तो संरक्षण दे रही है या कार्यवाही करने से बच रही है। ऐसे में कृपया अपने गुप्तचर विभागों से जानकारी मंगाकर अन्य थाना क्षेत्र के कर्मचारी/अधिकारियों में इसके रोकथाम के लिए करे कदम उठाये । हमारा शहर अन अनैतिक गतिविधियों से थक चुका है और अपने छोटे-छोटे बच्चों को बिगड़ते देख, लोग बहुत हताश हैं।

      ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व महापौर के. डोमरु रेड्डी के साथ 

कांग्रेस के एमसीबी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष एवं नगर निगम में साँसद प्रतिनिधि शंकर राव, इण्टक के क्षेत्रीय अध्यक्ष अब्दुल सलीम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व महापौर परिषद सदस्य शिवांश जैन, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती गायत्री बिरहा, उप नेता प्रतिपक्ष मो. इकराम, महिला कांग्रेस की पूर्व जिला अध्यक्ष एवं जिला महिला बाल विकास विभाग में साँसद प्रतिनिधि श्रीमती नीता डे, विकास खण्ड साँसद प्रतिनिधि साबीर खान, स्कूल शिक्षा विभाग में सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष एवं जिला चिकित्सालय जीवन दीप समिति के साँसद प्रतिनिधि राणा दास, अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष एवं लाहिड़ी महाविद्यालय जन भागीदारी समिति में साँसद प्रतिनिधि इसरार मोहम्मद (बीरू), जिला कांग्रेस महामंत्री अधिवक्ता शाहिद महमूद, महिला काँग्रेस नेत्री श्रीमती खुशी हाजरा, श्रीमती रामश्री खटिक, श्रीमती अरुणा, पार्षद राहुल पटेल, मो. सहाबुद्दीन, सैय्यद अनीस, पूर्व पार्षद सोहन खटिक, प्रताप चौहान, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी वरुण शर्मा, जोगेन्दर पाण्डेय, रवि बिरहा, पूर्व एल्डरमेन उमा शंकर अलगमकर, जुबेर अहमद, शिव महाराणा, हबीब खान, केशव सोनकर गोपाल कर, माईकन अली, सफीर अहमद, सदाशिव बारिक, शुभम सलूजा, सुधीर अग्रवाल, अधिवक्ता रंजन नायक, प्रदीप प्रजापति, दिनेश प्रसाद, विजेंद्र सिंह, विश्वदीप दासगुप्ता, अशोक कुमार, राहुल रेड्डी, सोनू, गोलू सोनकर, रतन सोनी, समीर अहमद, नूरुद्दीन अंसारी, राहुल मालिक, शोएब, दिनेश वस्त्रकार, राजा रोहीदास, सैफ नियाजी एवं अन्य उपस्थित रहे ।