संस्कृत के महत्व् सम्बन्धी निबंध,भाषण व श्लोक लेखन व पाठ प्रतियोगिता का आयोजन....
![संस्कृत के महत्व् सम्बन्धी निबंध,भाषण व श्लोक लेखन व पाठ प्रतियोगिता का आयोजन....](https://aajkadinnews.com/uploads/images/2024/12/image_750x_67717a365faf7.jpg)
आज दिनांक 21/12/24 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माना बस्ती मे पोषण विद्यालय अभियान 2024 के तहत शासकीय दूधाधारी श्री वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय रायपुर से डॉ शकुंतला डहरे (सहायक प्राध्यापक ) एवं श्री अनुज तिवारी अतिथि प्राध्यापक की उपस्थिति मे विद्यालय मे संस्कृत के महत्व् सम्बन्धी निबंध,भाषण व श्लोक लेखन व पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व प्रथम द्वितीय् आने वाले बच्चों को परितोषिक भी प्रदान किया गया।
बच्चों को संस्कृत के महत्व के बारे मे डॉ शकुंतला डहरे ने रोचक जानकारी दी , मे संस्था की प्राचार्य श्रीमती कौशिल्या खुटे ने बच्चो को संस्कृत कॉलेज के इतिहास के बारे में जानकारी दी ।उक्त कार्यक्रम मे विद्यालय के सांस्कृतिक व साहित्यिक प्रभारी डॉ रचना दुबे ,श्री गंगाराम साहु, डॉ वीणा बघेल,श्री मनोज वर्मा का विशेष सहयोग रहा, आभार प्रदर्शन डॉ रचना दुबे व्याख्यता ने किया