Chhattisgarh News : 40 हजार की लूट...लौट रही थी बैंक से महिला...पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh News : 40 हजार की लूट...लौट रही थी बैंक से महिला...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/राजनांदगांव। धान बिक्री की रकम बैंक से निकालकर घर लौट रही महिला से 40 हजार की लूट हो गई। घटना को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है। वारदात चिखली चौकी के क्षेत्र के नवागांव में हुई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है। चिखली पुलिस ने बताया कि ग्राम सुकुल दैहान में रहने वाली गौतरहीन बाई धान की बिक्री की रकम निकालने तुमड़ीबोड़ गई थी। उन्होंने तुमड़ीबोड़ की सहकारी बैंक शाखा के अपने खाते से 40 हजार रुपए निकाला। रुपए को थैले में रखकर वह बस से वापस राजनांदगांव पहुंची।
फिलहाल, शहर के भदौरिया चौक से उसने सुकुल दैहान जाने ई-रिक्शा लिया। गौतरहीन बाई नवागांव के पास पहुंची थी, तभी दो बाइक सवार बदमाश पीछा करते हुए पहुंचे। जो महिला के हाथ में रखे रुपए से भरे थैले को लूटकर फरार हो गए। घटना की जानकारी महिला ने पहले परिजनों को दी, इसके बाद चिखली पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। चिखली पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही है। आशंका है कि आरोपियों ने रेकी कर घटना को अंजाम दिया है। मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूछताछ की जा रही है।