Chhattisgarh News : 'भूपेश ने करवाया था महामाया पहाड़ में अतिक्रमण'- ओपी चौधरी

Chhattisgarh News : 'भूपेश ने करवाया था महामाया पहाड़ में अतिक्रमण'- ओपी चौधरी

Chhattisgarh News : 'भूपेश ने करवाया था महामाया पहाड़ में अतिक्रमण'- ओपी चौधरी

Chhattisgarh News/अंबिकापुर। सत्ता में रहते भूपेश बघेल ने बांग्ला के लोगों को छग में शरण दिया, यह आरोपी मंत्री ओपी चौधरी ने लगाया है। x पोस्ट में वीडियो जारी कर मंत्री ने लिखा कि अंबिकापुर के महामाया पहाड़ में चला बुलडोजर….हमारे छत्तीसगढ़ के माथे अर्थात सरगुजा के संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के महामाया पहाड़ के सीने में बेखौफ अतिक्रमण होता रहा।

महामाया पहाड़ सिसकता रहा….दुर्भाग्य कि सब कुछ बदस्तूर जारी रहा है… कल सुबह महामाया पहाड़ की इस सिसकती आवाज को सुनकर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया… वहाँ लोग बांग्ला भाषा बोल रहे थे, क्या भूपेश बघेल जवाब देंगे अपने 5 वर्षों की कारस्तानियों पर ? जवाब देंगे अपने तुष्टिकरण की गंदी राजनीति पर ? जवाब देंगे महामाया पहाड़ की सिसकती आवाज के सामने अपने बहरेपन पर?