Chhattisgarh News : ट्रक में लदे 160 बोरी धान जब्त...अवैध परिवहन नाकाम...पढ़ें पूरी खबर
Chhattisgarh News : ट्रक में लदे 160 बोरी धान जब्त...अवैध परिवहन नाकाम...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/पेंड्रा। समर्थन मूल्य पर जिले के वास्तविक किसानों से धान खरीदी की जा रही है। धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान का परिवहन, भंडारण एवं अमानक धान बेचे जाने की आशंका को ध्यान में रखते हुए निगरानी दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
फिलहाल, जांच दल ने आज ग्राम अमरपुर पेंड्रा में अवैध रूप से परिवहन करते पाए पाए जाने पर कुल 160 बोरी धान जप्त किया गया। अवैध रूप से धान का परिवहन किए जाने पर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीपी 0585 में लदे 160 बोरी धान जप्त कर रक्षित केंद्र अमरपुर के अभिरक्षा में सौंपा गया है।