CG Breaking : 5 नए जिलों को वाहनों के पंजीयन कोड आबंटित..परिवहन विभाग ने राजपत्र में जारी की अधिसूचना..पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/रायपुर. साय सरकार ने प्रदेश के 5 नए जिलों को वाहनों के पंजीयन कोड आबंटित किए हैं. इसकी अधिसूचना परिवहन विभाग छग शासन ने राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है.
जारी अधिसूचना के मुताबिक, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को सीजी 32, सारंगढ़ बिलाईगढ़ को सीजी 33, खैरागढ़ छुईखदान गंडई को सीजी 34, मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को सीजी 35 और सक्ती जिले को सीजी 36 कोड संख्या आबंटित की गई है.