भाजपा चिरमिरी मंडल के महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी ने स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी को पत्र लिखकर किया एनसीपीएच हॉस्पिटल के ओपीडी में एक डाक्टर की नियुक्ति करने की मांग

भाजपा चिरमिरी मंडल के महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी ने स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी को पत्र लिखकर किया एनसीपीएच हॉस्पिटल के ओपीडी में एक डाक्टर की नियुक्ति करने की मांग

स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी ने एसईसीएल चिरमिरी के सीजीएम को दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश

चिरमिरी । भाजपा चिरमिरी मंडल के महामंत्री धर्मेंद्र त्रिपाठी ने स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी को पत्र लिखकर एनसीपीएच हॉस्पिटल के ओपीडी में एक डाक्टर की नियुक्ति करने की मांग की है । जिस पर स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी ने एसईसीएल चिरमिरी के सीजीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है ।

       अपने पत्र में श्री त्रिपाठी ने कहा है कि हल्दीबाड़ी जनसँख्या एवं व्यापार की दृष्टि से चिरमिरी का सबसे बड़ा क्षेत्र है । यह चिरमिरी का हृदय स्थल भी है । लेकिन दुर्भाग्य से स्वास्थ्य की दृष्टि से यहाँ एक भी डाक्टर उपलब्ध नहीं है । चूंकि पूर्व में एसईसीएल के द्वारा एनसीपीएच हॉस्पिटल में ओपीडी में डाक्टर बैठते थे लेकिन वर्तमान में एक भी डाक्टर नहीं बैठते । जिससे आमजन मानस को छोटी बीमारियों के इलाज हेतु बड़ा बाज़ार हॉस्पिटल जाना पड़ता है।

     श्री त्रिपाठी ने स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से आग्रह करते हुए कहा है कि एनसीपीएच अस्पताल में ओपीडी हेतु एक डाक्टर की नियुक्ति की जाए जिससे आम जनमानस को सामान्य इलाज हेतु कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।