के. बी. पटेल कॉलेज के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका में सात दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

के. बी. पटेल कॉलेज के तत्वाधान में सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका में सात दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

चिरमिरी । महाविद्यालय कि रा.से.यों. इकाई का 2024-25 का सात दिवसीय शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर ग्राम -सरभोका में 27 जनवरी 2025 से 02 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया ।   

        इसके ग्राम सरभोका (अहिरपारा ) में आयोजित 6 वे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन महाविद्यालय के ही नर्सिंग विभाग के सहयोग से किया गया । इसमें ग्रामीणों एवं ग्राम में स्थिति छात्रावास के छात्रों की प्राथमिक स्वास्थ्य की जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयो का वितरण किया गया.

     इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में नागपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की आर. एच. ओ. सरस्वती कुजूर भी उपस्थिति थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के नर्सिंग स्टाफ दिव्या पटेल, प्राचार्य प्रियांशु सिंह थॉमस, बी. एड. प्राचार्य मंजू लता कश्यप, आई. क्यूँ. ए. सी. कविता तुर्की एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका सरकार महत्वपूर्ण भूमिका रही. 

     इस कार्य में स्वयंसेवक पीयूष, शारदा, संगीता जायसवाल, संगीता, आकाश, प्रिंस, कबीर, गीता, प्रीति, ख़ुशी, शांता, स्नेहा, अशोक, कुलदीप, प्रकाश ने अपना सहयोग प्रदान किया ।