एक मर्डर कर चुके कातिल ने पुलिस को दी चुनौती...5 लोगों की हत्या करूंगा...धमकी भरा मैसेज...पढ़ें पूरी खबर

छत्तीसगढ़

एक मर्डर कर चुके कातिल ने पुलिस को दी चुनौती...5 लोगों की हत्या करूंगा...धमकी भरा मैसेज...पढ़ें पूरी खबर

Chhattisgarh News/कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में 60 साल के बुजुर्ग की हत्या के तीन दिन बाद पांच और लोगों की हत्या की धमकी से सनसनी फैल गई है।

वहीं, आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की बाहरी दीवारों पर धमकी भरा मैसेज लिखा है। इतना ही नहीं, आरोपी ने जितेंद्र कंवर के घर की दीवार पर लिखे संदेश में खुद को कलयुग का कल्की अवतार बताया है। उसने लिखा है कि अगली वारदात अब पकरिया गांव (नवापारा गांव की बस्ती) में होगी और इस बार मोनू की बारी है। हत्यारे ने गांव में शराब बंद करने की मांग भी की है।

फिलहाल, इस धमकी भरे मैसेज से पूरा गांव दहशत में है। अब हत्या के तीन दिन बाद आरोपी ने एक बार फिर से दीवारों पर संदेश लिखकर सनसनी फैला दी है। वहीं पुलिस के लिए उसे पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गई है।