सरबकोम्बो मे लगे लर्निंग लाइसेंस शिविर मे 158 लोगों ने बनवाया अपना लाइसेंस,पढ़ें....

साहीडांड - कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार बगीचा ब्लाक के ग्राम पंचायत सरबकोम्बो मे आयोजित दो पहिया एवं चार पहिया लाइसेंस शिविर मे 158 युवक युवतियों ने अपना लर्निंग लाइसेंस बनवाया।वहीं शिविर से ग्रामीण क्षेत्र,कलिया रामपुर,रंगपुर,गायलूंगा,बुटंगा, बच्छरांव एवं साहीडांड के लोग लाइसेंस बनवाकर् एक लाइसेंस धारी चालक बन गये।सभी लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालों को उक्त शिविर मे एक माह बाद और छः महीने के अंदर स्थायी(लाइट)करवा लेने हेतु सलाह भी दिया गया।अपने गांव घर मे शिविर के माध्यम से लाभ ले रहे हितग्राही खुश नजर आये।वहीं शिविर को सफल बनाने परिवहन विभाग के अधिकारी सहित सभी कर्मचारी भी मौजूद रहे।