सड़क किनारे लगे पेड़ बन रहा विज्ञापन का का साधन,,, पेड़ों मे कील ठोंक कर पर्यावरण पर हो रहे हैँ प्रभाव
साहीडांड - सरकार एक तरफ पर्यावरण संरक्षण हेतु हर वर्ष पेड़ लगाने का मुहीम उठा रहा है।पेड़ लगाने कई योजनाएं जैसे "एक पेड़ मा के नाम" चला रही है।वहीं एक तरफ सैकड़ों प्रकार के विज्ञापन सड़क किनारे लगे पेड़ों मे बेरहमी से कील काँटी से ठोंक कर प्रचार करने मे लगे हैँ।आजकल सड़क किनारे लगे चौक चौराहों सहित पूरे सड़कों मे हर प्रकार के गाड़ियों,कोचिंग सेंटरों, कई कंपनी के जूते अन्य कई संस्थाओं की प्रचार के पेपर पेड़ों मे दीखते हैँ।जिससे पेड़ों की आयु एवं पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है।अगर इस और साशन प्रशासन विज्ञापनकर्त्ताओं पर जल्द अंकुश न लगाया जायेगा तो सड़क किनारे लगे पेड़ों की हालात बेहद गंभीर हो जायेगा।